दिल्ली में हिंसा; नोएडा में रेड अलर्ट जारी, दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर की गई बैरिकैडिंग


नोएडा तथा दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर बैरिकैडिंग लगा दिए गए हैं। वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के आला अफसर रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

नोएडा (Uttar Pradesh) । सीएए को लेकर दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में अलग-अलग जगहों पर हिंसा को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा पर पुलिस बड़ा जांच अभियान चला रही है।

बढ़ाई गई पुलिस की गश्त
नोएडा तथा दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर बैरिकैडिंग लगा दिए गए हैं। वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के आला अफसर रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

Latest Videos

संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
डीसीपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अलर्ट के चलते पुलिस भी चौकस हौ और संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।

सीएम ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। प्रदेश में हर हाल में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश जारी किए। सोमवार को आगरा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के बाद वापस लौटे योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत वरिष्ठ अफसरों के साथ बातचीत की।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल