यूपी की राजधानी में रविवार को विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। घटना के बाद से लखनऊ में लागू कमिश्नरी सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हैं।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी में रविवार को विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। घटना के बाद से लखनऊ में लागू कमिश्नरी सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हैं।
कौन थे रंजीत बच्चन
रंजीत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे। सपा के लिए वो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते थे। जानकारी के मुताबिक, रंजीत ने दो शादी की थी। पहली पत्नी से उनका संबंध टूट चुका है। इसी मामले में उनके खिलाफ गोरखपुर में पारिवारिक रंजिश की एक एफआईआर भी दर्ज है।
कमलेश हत्याकांड के आरोपी हाल में आए हैं जेल से बाहर
जानकारी के मुताबिक, रंजीत हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने बरेली के डीआईजी राजेश पांडेय से जांच में सहयोग के लिए कहा है। बता दें, हाल ही में कमलेश हत्याकांड के 3 आरोपी जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आए हैं। बरेली पुलिस से तीनों से पूछताछ करने के लिए कहा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है। एक टीम उनके पार्टी से जुड़ी गतिविधियों की जांच कर रही है। दूसरी टीम सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है। इसके अलावा दो टीमें रंजीत के घर आने-जाने वालों और परिवार वालों से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है।