मासूम बच्चे के सामने पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति की हत्या, बेटे के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताई असल वजह

जालौन में एक महिला ने रविवार देर रात कुल्हाड़ी से मारकर अपने पति की हत्या कर दी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला अपने 7 साल के बेटे को लेकर थाने पहुंची और खुद ही अपना गुनाह कबूल किया।

जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए दिन हत्या (Murder) से जुड़ी खौफनाक वारदातें अक्सर सामने आती हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला नया मामला यूपी के जालौन (jalaun) जिले से सामने आया, जहां एक महिला ने रविवार देर रात कुल्हाड़ी से मारकर अपने पति की हत्या कर दी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला अपने 7 साल के बेटे को लेकर थाने पहुंची और खुद ही अपना गुनाह कबूल किया।  महिला के मुंह से पति की बेरहमी से हत्या करने की बात सुनकर पूरे थाने में हड़कंप मच गया, जिसके बाद घटनास्थल पर थाने से फोर्स पहुंची। जहां जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर का कहना है की पति की हत्या करने वाली पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है।

देर रात शराब पीकर पति ने पत्नी से की थी मारपीट
पूरा मामला जालौन जिले के उरई कोतवाली के झांसी रोड स्थित उमरार खेड़ा गांव का है। जहां अपने पति संदीप और 7 साल के बेटे व मासूम बेटी के साथ रहने वाली संध्या ने रविवार देर रात हत्या की घटना को अंजाम दिया। पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि संदीप (30) शराब का लती था। जिसके चलते आए दिन दंपती में झगड़ा होता था। इसी के चलते रविवार देर रात पति द्वारा शराब पीकर झगड़ा करने के बाद पत्नी संध्या ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Latest Videos

मासूम बेटे के सामने मां ने बेरहमी से की पिता की हत्या
सूचना के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस ने बताया कि संध्या ने रविवार देर रात अपने मासूम बेटे के सामने ही अपने पति की बेरहमी से हत्या की। वहीं, पुलिस पूछताछ में 7 वर्षीय बेटे हार्दिक ने बताया कि रविवाद देर रात में पापा शराब पीकर आए थे। उन्होंने शराब के नशे में मां से मारपीट और गाली गलौज किया, जिसके बाद वे सो गए थे। कहासुनी और मारपीट के बाद मां एक कोने में बैठी रो रही थी। वहीं, रात के करीब 9 बज रहे थे। तभी अचानक मां उठी और पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई, उसके बाद उन्होंने पापा के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद एक वार सिर पर किया तो पापा चिल्लाए, दूसरे वार में ही उनकी जान निकल गई। उसके बाद वह कुल्हाड़ी फेंक कर मेरा हाथ पकड़ थाने पहुंच गई। 

बेटी के पैदा होने के बाद से शुरू हुआ पति पत्नी के बीच विवाद
पुलिस ने बताया कि उरई कोतवाली के झांसी रोड स्थित उमरार खेड़ा गांव में संध्या की शादी संदीप से लगभग 8 साल पहले हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। शादी के एक साल बाद ही एक बेटा दोनों को हुआ। इसके बाद संदीप ने और मेहनत मजदूरी शुरू कर दी। वह अपने बच्चे को कुछ बनते हुए देखना चाहता था। बीच में एक बेटी भी पैदा हुई। जिसकी उम्र तीन साल है। पुलिस ने बताया कि बेटी के पैदा होने के बाद से ही पति पत्नी के बीच में विवाद होने लगा। विवाद होने के चलते संदीप घर पर आए दिन शराब पीकर आने लगा। इसी शराब के नशे में संदीप घर आकर रोजाना संध्या को मारता पीटता भी था। 

वादा करने के बाद भी पति ने नहीं छोड़ी शराब
परिजनों के पुलिस को बताया कि संध्या अपने बच्चों को गलत माहौल में नहीं पालना चाहती थी। इसलिए वह अपने बेटे हार्दिक और बेटी को लेकर मायके चली गई। इसी बीच संदीप अपनी पत्नी के पास जाकर उसे मनाने की कोशिश करता लेकिन उसके सामने संध्या शराब छोड़ने की ही शर्त रखती। ऐसे करते करते करीब तीन साल बीत गए थे। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले संदीप संध्या के मायके जाकर अपने बेटे हार्दिक को जबरदस्ती अपने साथ ले आया, जिसके बाद संध्या अपने बेटे को लेकर और ज्यादा परेशान होने लगी। बेटे को लेकर चिंता और बढ़ी तो संध्या करीब एक महीने पहले ही सुसराल लौटी थी। यहां आने के बाद भी उसे अपने पति और उसकी हरकतों में जब कोई सुधार नहीं दिखा तो उसने पति की हत्या का फैसला ले लिया। जिसके बाद रविवार देर रात पति संदीप की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

सावन के तीसरे सोमवार को काशी में दिखी शिवभक्तों की भीड़, लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा