लॉकडाउन में भी घर के बाहर जाती थी पत्नी, समझा कर थक गया पति; आखिरकार थाने में दर्ज करा दिया केस

पति का कहना है कि हमारे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है। पूरी दुनिया परेशान है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। लेकिन, मेरी पत्नी लॉकडाउन के दौरान भी घर से बाहर जाती है। 
 
मेरठ (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के पालन करने की अपील का असर हर ओर दिख रहा है। लोग खुद लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर जागरुकता दिखा रहे हैं।
 लेकिन, सेकेंड फेज के लॉकडाउन में चौकाने वाली खबर सामने आई है। लॉकडाउन के पालन कराने के लिए पत्नी को समझाते-समझाते पति थक गया। पति ने इसके लिए ससुराल वालों से भी गुहार लगाई, किंतु बात नहीं बनी तो आज थाने पहुंच गया। लॉकडाउन का उल्लंघन न करने पर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
 
यह है पूरा मामला
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र निवासी अमजद आज थाने पहुंचा। अपनी पत्नी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। उसका कहना है कि हमारे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है। पूरी दुनिया परेशान है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। लेकिन, मेरी पत्नी लॉकडाउन के दौरान भी घर से बाहर जाती है। 

ससुरालवालों से भी लगा चुका था गुहार
अमजद का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को कई बार लॉकडाउन का पालन करने को लेकर समझा चुके हैं। वह इस बारे में ससुराल वालों से भी पत्नी को समझाने के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी पत्नी उल्टा उन्हें ही भला बुरा कह देती है। इससे आजिज आकर उन्होंने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस ने कही ये बातें
लिसाड़ीगेट थाने के इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल का कहना है कि अमजद ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में जब अमजद की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की गई तो अमजद द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina