UP News: कॉरिडोर उद्घाटन के साथ 1 महीने तक काशी में आयोजित होंगे खास कार्यक्रम, जानिए क्या हैं तैयारियां

आगामी 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में काशी विश्वनाथ में लगातार 2 महीने तक अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। 

काशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट÷Dream Project)  काशी विश्वनाथ कॉरिडोर(Kashi vishwanath corridor)  का आगामी 13 दिसम्बर का लोकार्पण करने 3 दिन के दौरे पर काशी आ रहे रहे हैं। कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही काशी में कार्यक्रमों की पूरी एक श्रृंखला शुरू होगी। कॉरिडोर उद्घाटन के समय कुम्भ का नज़ारा काशी में देखने को मिलेगा। उद्घाटन के लिए सभी पीठाधीश्वर, द्वादश ज्योतिर्लिंग के अर्चक मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, इसके ठीक बाद 15 दिसम्बर को सभी बीजेपी और उनके समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्री काशी(kashi) में रहेंगे। 

PM मोदी के साथ होगी मुख्यमंत्रियों की बैठक
दौरे के दौरान आने वाले मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी सीधे संवाद करेंगे। इतना ही नहीं, इसके बाद 14 जनवरी तक उद्यमी, शिक्षाविद, वास्तुविद, सोशल मीडिया इंफ्लून्सर , पर्यावरणविद, देश के सभी प्रमुख मीडिया समुह के सम्पादकों, ब्लॉगर, टूर ऑपरेटर, विभिन्न देशों के पर्यटन और संस्कृति मंत्री, ओडीओपी के लाभार्थी, इंजीनियर, डॉक्टर लोग अलग-अलग दिनों में काशी में इकट्ठा हो कर सरकार के कामकाज और नीतियों पर मंथन करेंगे। 

Latest Videos

पूरे महीने चलेंगे विशेष कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान काशी में पूरे महीने विशेष कार्यक्रमों के आयोजन रखे गए हैं। जो इस प्रकार हैं। 13 दिसंबर 2021 (सुबह 11:30 से दोपहर 12.30 बजे तक) को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होगा। जिसके बाद.....

14 दिसंबर 2021 को  भाजपा के देश के सभी पदाधिकारियों का सम्मेलन
15 दिसंबर 2021 को देश के सभी भाजपा / सहयोगी दलों शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन
16 दिसम्बर 2021 को देश के सभी महापौर का सम्मेलन
17 दिसम्बर 2021 को देश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन
18 दिसंबर 2021 को देश के सभी धर्माचार्यों का सम्मेलन
19 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ मंदिर के गौरवशाली इतिहास पर विद्वानों का सम्मेलन, काशी विश्वनाथ धाम के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान स्वरूप पर आधारित पुस्तक का विमोचन
20 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक
21 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रदेश के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए जीरो बजट खेती पर राष्ट्रीय सेमिनार
22 दिसंबर 2021 को इतिहासकारों का सम्मेलन
23 दिसंबर 2021 को देश के सभी मशहूर ट्रैवल / ब्लाग लेखकों का सम्मेलन
24 दिसंबर 2021 को देश के सभी दूर आपरेटर्स का सम्मेलन
26 दिसंबर 2021 को संपादकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मेलन
27 दिसंबर 2021 को देश के प्रमुख कारपोरेट / उद्योगपतियों का सम्मेलन
28 दिसंबर 2021 को भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े देशों के राजदूतों का सम्मेलन
29 दिसंबर 2021 को विभिन्न देशों के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रियों का सम्मेलन
30 दिसंबर 2021 को देश के देवोत्थानों / बोर्ड के पदाधिकारियों का सम्मेलन
2 जनवरी 2022 देश को पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिकों का सम्मेलन
3 जनवरी 2022 को सोशल मीडिया इंफ्लुएशर्स का कान्क्लेव
4 जनवरी 2022 को विभिन्न विधाओं के कलाकारों का समागम
5 जनवरी 2022 को प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मेलन
6 जनवरी 2022 को प्रदेश के ओडीओपी कारीगरों का सम्मेलन
7 जनवरी 2022 को प्रदेश के स्वच्छाग्रहियों का सम्मेलन
8 जनवरी 2022 को देश के वास्तुविदों का सम्मेलन
9 जनवरी 2022 को देश के अभियंताओं सम्मेलन
10 जनवरी 2022 को प्रदेश के खिलाडिय़ों एवं खेल प्रतिभाओं का सम्मेलन
11 जनवरी 2022 को प्रदेश की लोक विधाओं से जुड़े कलाकारों का समागम
12 जनवरी 2022 को प्रदेश की उद्यमी / स्वावलम्बी महिलाओं का सम्मेलन
13 जनवरी 2022 को महिला स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन
14 जनवरी 2022 को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का काशी भ्रमण

कॉरिडोर में बनाए गए विशेष भवन
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे हैं।  3 यात्री सुविधा केन्द्र का निर्माण पूरा हो चुका है। इसी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार बनाए जा चुके हैं। कॉरिडोर में भवनों का विवरण की यदि बात करें तो कॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूज़ियम,  वाराणसी गैलरी,  यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केन्द्र, पर्यटक सुविधा केंद्र,  वैदिक भवन, जलपान केन्द्र, अन्न क्षेत्र व दुकानों का निर्माण कार्य कराया गया है। आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ़ एक परिक्रमा पथ भी बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा जो प्राचीन मंदिर थे, उनको भी कॉरिडोर में संरक्षित कर रखा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna