24 घंटे के अंदर ही आगरा के सराफ को छतरपुर से पुलिस ने किया बरामद, अगवा होने से पहले भाई से फोन पर हुई थी बात

आगरा के सैंया क्षेत्र से अगवा सराफ के मामले में नया मोड़ आ गया है। 24 घंटे के अंदर ही आगरा के सराफ को छतरपुर से बरामद कर लिया है। लेकिन पुलिस को अपहरण की कहानी हजम नहीं हो रही है। पुलिस टीम सराफ को आगरा लेकर आ रही है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा के सैंया क्षेत्र से अगवा सराफ के मामले में नया मोड़ सामने आया है। शहर के ग्वालियर हाईवे स्थित सैंया के कटी चौकी पुल के पास से शुक्रवार शाम को अगवा हुए थे। सराफ छदामी लाल वर्मा को पुलिस ने शनिवार की रात छतरपुर से बरामद कर लिया है। अगवा सराफ इससे पहले ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में नजर आए थे। इसी पर पुलिस टीम को सुराग मिला था। 

टीम छतरपुर से आगरा लेकर आ रही
सीसीटीवी कैमरों में सुराग मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो छतरपुर से बरामद कर लिया है। अब पुलिस टीम उन्हें आगरा ला रही है। उनसे अपहरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी। लेकिन अपहरण की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। घटिया आजम खां निवासी छदामी लाल वर्मा की इरादतनगर के बृथला में दुकान है। उनका कहना है कि शुक्रवार की शाम को बाइक से घर आ रहे थे। शाम को तकरीबन 7:32 बजे अपने भाई को फोन किया था।

Latest Videos

51 सेकंड में भाई से हुई बातचीत
भाई से तकरीबन 51 सेकंड की बातचीत में बताया कि उनको बदमाशों ने घेर लिया है। उसको खींचकर ले जा रहे है। वह कटी पुल पर हैं, परिजनों को फोन कर मदद मांग रहा था सराफ। परिजनों के पहुंचने पर पुल के पास उनकी बाइक, जूते और बैग मिला था। लेकिन उसकी कॉल के बाद मोबाइल बंद हो गया था। पुलिस ने बताया कि छदामी लाल वर्मा को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित एक मंदिर से बरामद किया गया है।

अपहरण की कोई बात नहीं आई सामने
छतरपुर के मंदिर से बरामद करने के बाद पुलिस टीम उन्हें आगरा लेकर आ रही है। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में अपहरण की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस सराफ छदामी लाल से पूछताछ करेगी। अगर अपहरण नहीं होगा तो साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी भी बरामदगी को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छदामी लाल की बाइक, जूते और बैग पुल के नीचे मिले थे।

परिजनों ने पहचाना अगवा सराफ को
सराफ को पकड़ने के लिए छह टीमों को लगाया गया था। इसके बाद रेलवे बस स्टैंड में देखा गया था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जुटाकर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति नजर आया। उस व्यक्ति का कद काठी से छदामी लाल वर्मा लगा। फुटेजों को पुलिस ने परिजनों को दिखाया तो उन्होंने पहचान कर बताया कि वह वहीं है।  उसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया। 

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts