यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से दुष्कर्म से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस निरीक्षक पर लगे इस आरोप के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म (Rape) और छेड़छाड़ के मामलों के बीच यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से दुष्कर्म से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस निरीक्षक पर लगे इस आरोप के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुल्तानपुर नगर कोतवाली थाने में सिपाही की तहरीर पर निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस निरीक्षक ने महिला सिपाही पर अपने दिए गए रुपये मांगने पर पेशबंदी में यह मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान निरीक्षक ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कोतवाली नगर में महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद मामले से जुड़े हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक निशु तोमर के विरुद्ध शुक्रवार को सुल्तानपुर नगर कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय की है जब तोमर सुल्तानपुर में तैनात थे।
मां की बीमारी बताकर महिला सिपाही ने ली थी मोटी रकम- आरोपी पुलिस निरीक्षक
एक पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस निरीक्षक निशु तोमर से पूछताछ की गई तो उन्होंने दावा किया कि महिला सिपाही ने उनसे अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर रुपए लिए थे और रुपये न देना पड़े, इसलिए उसने उनके खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि महिला सिपाही के खिलाफ मैंने सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तोमर ने कहा कि करीब तीन माह पहले मैंने अदालत का दरवाजा खटखटाया और महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अर्जी दी। इस मामले की सुनवाई अगस्त में होनी है। तोमर ने कहा कि इसकी भनक जब महिला सिपाही को लगी तो उसने पेशबंदी में मेरे खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराकर मामले को नया मोड़ दिया है।
भदोही पुलिस की मदद से युवक की इतने सालों बाद सऊदी अरब से हुई वापसी, कहानी सुनकर हर कोई हुआ भावुक