सुल्तानपुर: महिला सिपाही ने पुलिस निरीक्षक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अफसरों की पूछताछ के बाद सच आया सामने

 यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से दुष्कर्म से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस निरीक्षक पर लगे इस आरोप के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म (Rape) और छेड़छाड़ के मामलों के बीच यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से दुष्कर्म से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस निरीक्षक पर लगे इस आरोप के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुल्तानपुर नगर कोतवाली थाने में सिपाही की तहरीर पर निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस निरीक्षक ने महिला सिपाही पर अपने दिए गए रुपये मांगने पर पेशबंदी में यह मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है। 

सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान निरीक्षक ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कोतवाली नगर में महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद मामले से जुड़े हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक निशु तोमर के विरुद्ध शुक्रवार को सुल्तानपुर नगर कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय की है जब तोमर सुल्तानपुर में तैनात थे।

Latest Videos

मां की बीमारी बताकर महिला सिपाही ने ली थी मोटी रकम- आरोपी पुलिस निरीक्षक
एक पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों की ओर से  पुलिस निरीक्षक निशु तोमर से पूछताछ की गई तो उन्होंने दावा किया कि महिला सिपाही ने उनसे अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर रुपए लिए थे और रुपये न देना पड़े, इसलिए उसने उनके खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि महिला सिपाही के खिलाफ मैंने सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तोमर ने कहा कि करीब तीन माह पहले मैंने अदालत का दरवाजा खटखटाया और महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अर्जी दी। इस मामले की सुनवाई अगस्त में होनी है। तोमर ने कहा कि इसकी भनक जब महिला सिपाही को लगी तो उसने पेशबंदी में मेरे खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराकर मामले को नया मोड़ दिया है।

भदोही पुलिस की मदद से युवक की इतने सालों बाद सऊदी अरब से हुई वापसी, कहानी सुनकर हर कोई हुआ भावुक

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'