फतेहपुर शहर की आबूनगर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर शुक्रवार को दिन-दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर एक युवती की हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े घर में घुसकर हुई हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, मामले को लेकर फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आबू नगर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर सरस्वती देवी (20) की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खुले आम हो रही घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के अलग अलग शहरों में तेजी के साथ बढ़ रहीं हिंसात्मक घटनाएं यूपी पुलिस (UP Police) के लिए एक बार फिर चुनौती बन गई हैं। ऐसा ही एक चुनौतियों से भरा मामला यूपी के फतेहपुर जिले (fatehpur District) से सामने आया, जहां फतेहपुर शहर की आबूनगर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर शुक्रवार को दिन-दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर एक युवती की हत्या कर दी गई।
घर में घुसकर की गई युवती की हत्या
दिन दहाड़े घर में घुसकर हुई हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, मामले को लेकर फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आबू नगर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर सरस्वती देवी (20) की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के दौरान उसका पिता प्रमात गुप्ता सदर अस्पताल के पास ठेलिया लगाए था और मां तथा भाई रिश्तेदारी में गए थे। वह मकान में अकेली थी। उन्होंने बताया कि मां और भाई जब चार बजे मकान वापस आए, जिसके बाद बेटी का शव देखकर उनके हाथ पांव फूल गए। इलाके में मची अफरा तफरी के माहौल के बीच मृतका की मां की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पिता ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखने हुए पुलिस अफसर भी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक और निगरानी दल को साक्ष्य जुटाने के लिए लगाया है। इतना ही नहीं, मामले की जांच के लिए टीमें भी गठित की गई हैं। हालाकि, युवती के पिता ने पड़ोसियों पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच आरंभ कर दी गयी है।
दूसरे धर्म के प्रेमी संग 2 माह पहले घर से भागी थी युवती, घर में मिली खून से लथपथ लाश, पिता ने सुनाई झूठी कहानी