तमंचे की नोक पर महिला के साथ रेप, पड़ोसी ने की घिनौनी हरकत

Published : Oct 07, 2019, 01:53 PM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 01:54 PM IST
तमंचे की नोक पर महिला के साथ रेप, पड़ोसी ने की घिनौनी हरकत

सार

नोयडा के सोरखा इलाके में तमंचे की नोक पर महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना के समय महिला अपने घर में सो रही थी। पड़ोसी उसके घर में घुस आया और तमंचे के बल पर उससे बलात्कार किया। उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। 

नोएडा (UTTAR PRADESH ). नोयडा के सोरखा इलाके में तमंचे की नोक पर महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना के समय महिला अपने घर में सो रही थी। पड़ोसी उसके घर में घुस आया और तमंचे के बल पर उससे बलात्कार किया। उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। 

जानकारी के अनुसार नोयडा के सोरखा गांव में रहने वाली महिला ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उसने कहा है कि 24 अगस्त को वह घर पर अकेली थी उसके साथ उसकी बेटी थी। उसका पति काम से बाहर गया था। उसी समय पड़ोसी पुष्पेंद्र यादव ने घर में घुस कर तमंचा दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया। 

बेटी के जगने के बाद धमकी देते हुए भाग निकला आरोपी 
महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बेटी के साथ घर में सो रही थी उसी समय उसका पड़ोसी पुष्पेंद्र यादव उसके घर में घुसा। उसने तमंचा दिखाकर धमकाते हुए उससे बलात्कार करने लगा। महिला का आरोप है कि इसी बीच उसकी बेटी जाग गई और दोनों के विरोध करने और शोर मचाने पर पुष्पेंद्र ने उन्हें पीटा तथा उनकी कनपटी पर तमंचा रख कर मार डालने की धमकी दी।

आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी राकेश भदौरिया ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने इस मामले में पुष्पेंद्र के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान