इटावा में 18 साल से लापता पति को वापस लाने के लिए महिला ने दिया धरना, SDM के सामने रो-रोकर की न्याय की मांग

यूपी के जिले इटावा में 18 साल से लापता पति को वापस लाने के लिए एक महिला अपने बेटे के साथ पिछने 10 दिनों से धरने पर बैठी है। साल 2004 में महिला का पति लापता हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई।  SDM के सामने महिला फूट-फूट कर रोयी।

इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा में कलेक्ट्रेट में एक महिला अपने लापता पति को वापस लाने के लिए एसडीएम के सामने गुहार लगा रही है। उनके सामने महिला फूट-फूट कर रोयी। महिला का पति साल 2004 से लापता है और वापस लाने के लिए बेटे के साथ धरने पर बैठी है। दस दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में यह धरना चल रहा है। महिला की मांग है कि उसके लापता पति को प्रशासन हमारे सामने लेकर आए। महिला का कहना है कि दो नामजद लोगों ने मेरे पति का 2004 में अपहरण कर लिया था। उसके बाद उनकी हत्या कर दी थी, लेकिन पति का शव तक नहीं मिला। पर सात साल बाद लापता पति ने अपने पिता की जमीन उन्हीं दो नामजद आरोपियों के नाम कैसे कर दी।

2011 में तैनात SDM पर महिला ने लगाया आरोप
लापता अधिवक्ता विनय कुमार मिश्रा की पत्नी अधिवक्ता मीरा मिश्रा कचहरी में बरगद के पेड़ के नीचे अपने बड़े बेटे के साथ धरने पर बैठी हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति का अपहरण कर हत्या कर दी गई। उसके बाद साल 2011 में पति ने अपनी 13 बीघा जमीन उन्हीं दो आरोपियों के नाम कैसे कर दी। जिनके ऊपर मेरे द्वारा अपहरण, हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मरा हुआ इंसान सात साल बाद कैसे बैनामा कर सकता है। इतना ही नहीं महिला ने नामजद आरोपियों के साथ साथ 2011 में तैनात रहे SDM पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है। सदर एसडीएम राजेश कुमार के सामने अधिवक्ता पत्नी मीरा मिश्रा खूब रोईं।

Latest Videos

महिला पिछले दस दिनों से धरने पर है बैठी
इस बात के बाद से महिला अब प्रशासन से गुहार लगा रही है कि मेरे पति की हत्या नामजद आरोपियनों ने नहीं की तो मेरे पति को सामने लाओ। अगर पति विनय की हत्या साल 2004 में हुई है तो नामजद आरोपियों को अपहरण, हत्या के मामले में जेल भी भेजा जाए और साथ ही फर्जी तरह से करवाए गए बैनामे को कैंसिल कर दिया जाए। उसके बाद यह जमीन मेरे बेटे और मेरे नाम की जाए क्योंकि मेरे ससुर के नाम पर थी तो पति उस भूमि का बैनामा करने का अधिकार ही नहीं था। पीड़िता करीब दस दिन से धरने पर बैठे हुई है लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।

जमीन के विवाद में अपहरण कर की हत्या
पीड़िता का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। इस मामले में जब तक कोई सुनवाई नहीं होगी तब तक नहीं हटेंगे। पति की हत्या अगर इस जमीन के लिए की गई थी, पहले अपहरण किया और उसके बाद मौत के घाट उतार दिया। लेकिन शव भी नहीं मिला और किसी आरोपियों को सजा हुई। उसके बाद 2011 में मरा व्यक्ति जमीन का बैनामा कैसे आरोपियों के नाम कर दिया। वो जमीन पति की नहीं है, ससुर की थी फिर कैसे दाखिल खारिज से लेकर पूरी कार्रवाई पूरी हुई। यह सभी सवालों के जवाब जब तक मिल नहीं जाते धरना जारी रहेगा। अगर पति जिंदा है तो पुलिस प्रशासन उनको सामने लेकर आए।

निष्कासित छात्र को परीक्षा देने से इंकार कर रहा AMU प्रशासन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाब मांगते हुए कही बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts