बच्चों के साथ 'मोदी दादा' से इच्छामृत्यु मांग रही ये महिला, बोली- अब नहीं लड़ सकती

सुमन कहती हैं, हम एक एक पैसे के मोहताज हो गए हैं। बेटों की पढ़ाई छुड़ानी पड़ी, क्योंकि फीस भरने के पैसे नहीं थे। पति की तबीयत बिगड़ने के बाद आयुष्मान भारत योजना के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महिला अपने बच्चों के साथ इच्छामृत्यु की मांग कर रही है। उसके दो बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मां के साथ कचहरी में खड़े दिखे, जिसपर लिखा था- मोदी दादा जी, अब भूख सहन नहीं होती, आयुष्मान योजना का लाभ भी नहीं मिला, अब इच्छा मृत्यु दे दो।

चोलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सुमन मिश्रा अपने दो बच्चों के कचहरी परिसर पहुंचीं। वो इच्छामृत्यु की मांग कर रही थीं। सुमन ने बताया, एक साल से पति संजय मिश्रा को किडनी की दिक्कत है। उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। मंडुवाडीह के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हफ्ते में तीन दिन डायलिसिस होती है। पति प्राइवेट नौकरी करते थे, बीमारी की  वजह से वो भी छूट गई। जितनी भी जमापूंजी थी उनके इलाज में अबतक खर्च हो चुकी है। गहने भी बेच दिए। यहां तक कि सुहाग की निशानी मंगलसूत्र तक इलाज के खर्च के लिए बेचना पड़ा। 

Latest Videos

सुमन कहती हैं, हम एक एक पैसे के मोहताज हो गए हैं। बेटों की पढ़ाई छुड़ानी पड़ी, क्योंकि फीस भरने के पैसे नहीं थे। पति की तबीयत बिगड़ने के बाद आयुष्मान भारत योजना के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। मेरे पास अब पति के इलाज के लिए पैसे नहीं बचे हैं और मैं अपनी आंखों के सामने उन्हें मरता हुआ नहीं देख सकती। इसलिए बच्चों के साथ इच्छा मृत्यु मांग रही हूं। 

कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने महिला को रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय जाने की सलाह दी। जिसके बाद सुमन ने संसदीय कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP