महिला को तीन तलाक बोलकर निकाला गया घर से बाहर, आरोपी पति ने किया दूसरा निकाह

Published : Jun 08, 2022, 02:41 PM IST
महिला को तीन तलाक बोलकर निकाला गया घर से बाहर, आरोपी पति ने किया दूसरा निकाह

सार

उत्तराखंड में एक महिला को तीन तलाक बोलकर पति ने घर से बाहर निकाल दिया। आरोपी पति ने इसके बाद दूसरी शादी भी कर ली। महिला ने पति के खिलाफ थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

देहरादून: एक महिला को तीन तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप लगा है। महिला ने इसको लेकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में पटेलनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मेहूंवाला की निवासी पीड़िता शमा परवीन का निकाह 16 अक्टूबर 2010 को तौफिक पुत्र खालिद हुसैन निवासी उदीयाबाग विकासनगर के साथ हुआ था। 

शादी के बाद से ही शुरू हुआ उत्पीड़न 
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल पक्ष ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस बीच सास-ससुर और देवर-देवरानी ने उसके साथ हिंसा की और ताने भी मारे। इसके बाद पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि दोनों बेटों को छीनकर उससे मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। इसके बाद महिला के पति ने दूसरा निकाह कर लिया। इस बीच महिला ने बच्चों को दिलवाने और कार्रवाई को लेकर मदद की गुहार लगाई है। 

दोनों बेटों को छीनकर घर से निकाला बाहर
मामले को लेकर पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे। पहले पति और फिर बाद में उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसके साथ हिंसा की। इस बीच घर में उसे जमकर ताने भी मारे गए। विवाद के बीच दोनों बेटों को छीनकर उसे घर से निकाल दिया है। मामले में आरोपी पति ने इस बीच दूसरा निकाह भी कर लिया। जिसके चलते पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है। महिला ने इस मामले में बच्चों को दिलवाने और कार्रवाई को लेकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसे उसके बच्चे दिलवाए जाएं इसी के साथ मामले में पुलिस आरोपी पति के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। 

कानपुर हिंसा के बाद चंद्रेश्वर हाते से पलायन कर रहे लोग, दहशत से घर में कैद महिलाएं और बच्चे

असम पुलिस को दुश्मन की गोली से बचाएगा कानपुर ओईएफ का भाभा कवच, बिहार से भी आई मांग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार