महिला को तीन तलाक बोलकर निकाला गया घर से बाहर, आरोपी पति ने किया दूसरा निकाह

उत्तराखंड में एक महिला को तीन तलाक बोलकर पति ने घर से बाहर निकाल दिया। आरोपी पति ने इसके बाद दूसरी शादी भी कर ली। महिला ने पति के खिलाफ थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

देहरादून: एक महिला को तीन तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप लगा है। महिला ने इसको लेकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में पटेलनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मेहूंवाला की निवासी पीड़िता शमा परवीन का निकाह 16 अक्टूबर 2010 को तौफिक पुत्र खालिद हुसैन निवासी उदीयाबाग विकासनगर के साथ हुआ था। 

शादी के बाद से ही शुरू हुआ उत्पीड़न 
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल पक्ष ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस बीच सास-ससुर और देवर-देवरानी ने उसके साथ हिंसा की और ताने भी मारे। इसके बाद पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि दोनों बेटों को छीनकर उससे मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। इसके बाद महिला के पति ने दूसरा निकाह कर लिया। इस बीच महिला ने बच्चों को दिलवाने और कार्रवाई को लेकर मदद की गुहार लगाई है। 

Latest Videos

दोनों बेटों को छीनकर घर से निकाला बाहर
मामले को लेकर पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे। पहले पति और फिर बाद में उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसके साथ हिंसा की। इस बीच घर में उसे जमकर ताने भी मारे गए। विवाद के बीच दोनों बेटों को छीनकर उसे घर से निकाल दिया है। मामले में आरोपी पति ने इस बीच दूसरा निकाह भी कर लिया। जिसके चलते पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है। महिला ने इस मामले में बच्चों को दिलवाने और कार्रवाई को लेकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसे उसके बच्चे दिलवाए जाएं इसी के साथ मामले में पुलिस आरोपी पति के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। 

कानपुर हिंसा के बाद चंद्रेश्वर हाते से पलायन कर रहे लोग, दहशत से घर में कैद महिलाएं और बच्चे

असम पुलिस को दुश्मन की गोली से बचाएगा कानपुर ओईएफ का भाभा कवच, बिहार से भी आई मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?