मोटापे के कारण तलाक का शिकार बन रही हैं महिलाएं, परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचने वाले केस कर रहे खुलासा

उत्तर प्रदेश के परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचने वाला हर आठवां मामला पत्नी के लुक और वजन बन गया है। ऐसा लग रहा है कि मोटी होती पत्नियों को छोड़ने का कल्चर बढ़ता जा रहा है। महिलाएं बॉडी शेमिंग का शिकार होने के साथ-साथ अपने रिश्ते को भी खो रही है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 03 2022, 10:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तमाम महिलाएं ऐसी है जो किसी न किसी वजह से तलाक का शिकार हो रही है फिर चाहे वो दहेज हो, अवैध संबंध हो या कोई दूसरा अन्य कारण। इन सबके अलावा महिलाएं बॉडी शेमिंग का भी शिकार हो रही हैं, जिसकी वजह से उनके पति मोटापे और बदसूरती की वजह से तलाक देकर छुटकारा पा लिया तो कुछ पाना चाहते हैं। इस मामले में परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर का कहना है कि राज्य के सभी जिलों के परिवार परामर्श केंद्र में औसतन हर आठवां मामला महिला के लुक्स और वजन का ही होता है। अब पत्नी का मोटापा भी तलाक की वजह बन रहा है।

वजन बन गया महिला की शादी का दुश्मन
ताजा मामला नजीर मेरठ के लिसाड़ी गेट की रहने वाली एक महिला का है। उसने पुलिस को बताया कि मेरा वजह ही मेरा दुश्मन बन गया। मेरी शादी इसी वजह से टूट गई। अपने पति के प्यार में डूबी महिला उसके साथ रहना चाहती है लेकिन पति ने मोटी बताकर छोड़ दिया। मां बनने के बाद महिला में हुए हार्मोन चेंज से लगातार उसका वजन बढ़ रहा है। छरहरी काया वाली पर मर मिटने वाला पति अब उसे मोटी भैंस कहकर छोड़ चुका है क्योंकि उसका वजन 95 किलो हो चुका था। बॉडी शेमिंग की शिकार महिला किसी तरह से अपनी शादी बचाना चाहती हैं। उसका पति दोबारा उसको पसंद कर ले इसलिए एक टाइम ही खाना खाती हैं। दिनभर काम और चलती रहती है। महिला का कहना है कि बीमारी के चलते वजन बढ़ रहा है, इसका किसी ने इलाज नहीं कराया। पति पहले तो ताने ही देता था, फिर मारने, पीटने लगा। करीब एक महीने पहले ससुराल छोड़कर घर आ गई थी पर अब तालाक का नोटिस ही भेज दिया।

मोटापा बना महिला का रिश्ता टूटने की वजह
दूसरा मामला राज्य के वाराणसी जिले की एक महिला है। जहां शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसको मायके भेज दिया। महिला ने अपने पति से मायके छोड़ने का कारण पूछा तो उसने कहा कि तू बहुत मोटी है। तेरा मोटापा मुझे अच्छा नहीं लगता, तुझे मैंने खुला कर दिया। महिला को मायके छोड़ने के एक महीने बाद पति ने तलाक दे दिया और फिर दूसरी शादी कर ली। पीड़ित महिला के परिजनों के अनुसार उसका पति रोजाना मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाता और इसके साथ ही उसकी पिटाई भी करता। इतना ही नहीं कई बार तो सामने से खाने की थाली तक खींच लेता जिसकी वजह से भूखा ही रहना पड़ता था। इन सब परेशानियों के बाद भी परिवार चलाना चाहती थी मगर इस मोटापे के चक्कर में रिश्ता टूट जाएगा कभी सोचा नहीं था।

बदसूरत होने की वजह से युवक ने दिया तलाक
तीसरा मामला आजमगढ़ जिले का है, जहां एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इस वजह से छोड़ दिया क्योंकि उसका सुंदर जिस्म नहीं है। शहर के निजामाबाद थाने में तीन तलाक का ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिसवालों को भी चौंका दिया। हुसैनाबाद की महिला ने वजीरमलपुर में रहने वाले अपने पति पर मुकदमा दर्ज कर दिया। उसका पति कोलकाता में नौकरी करता था। दोनों की 4 साल की एक बेटी भी है। एक दिन पति ने फोन पर पत्नी को तलाक दे दिया। इसके पीछे का कारण पत्नी का सुंदर न दिखना था। पति के द्वारा तलाक से पहले उसे मायके भेज दिया फिर एक महीने बाद तलाक दे दिया। उसके बाद दूसरी शादी कर रहा है। इतना ही नहीं महिला ने पुलिस को बताया कि हर रात ताना देता कि तू काली है, बदसूरत है तुझे कोई देख भी नहीं सकता। इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट भी करता। उसके तानों से तंग आने के बाद भी उसके साथ गुजारा करना चाहती थी लेकिन उसने मुझे तलाक दे दिया।

पति की सलाह नहीं मानने पर महिला को दिया तलाक
चौथा मामला प्रदेश के रामपुर जिला का है। जहां महिला ने थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि पति पीटता है और फोन पर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने जब इसके पीछे की वजह पूछी तो महिला ने बताया कि मोटी हूं, सुबह देर से उठती हूं इसलिए उन्होंने मुझे छोड़ दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद अचानक से वजन बढ़ने लगा। जिसके बाद पति ने कहा कि सुबह उठकर एक्सरसाइज करो लेकिन थकान की वजह से सुबह देर से उठती हूं। इसी प्रकार राज्य में कई मामले है जो रोजाना आते रहते है।

जानिए क्यों बढ़ जाता है महिलाओं में मोटापा
महिलाओं में मोटापे के बढ़ने को लेकर महिला रोग विशेषज्ञ ने बताया कि हार्मोनल अनियंत्रण होने की वजह से मोटपा बढ़ता है। 18 से 45 वर्ष के बीच की महिलाओं में मोटापे के हार्मोंस असंतुलित होते हैं और शादी के बाद ये ज्यादा होता है। इसकी वजह से शरीर में इंसुलिन का बनना प्रभावित होता है। स्टेयरॉड हार्मोन कोर्टिसोल, थायराइड, प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन का संतुलन न होना, टेस्टेस्टोरेन का उत्पादन कम होना मोटापा बढ़ाता है। कोरोनाकाल के बाद से यह और बढ़ गया है क्योंकि शरीर का मोटाबॉलिज्म डिस्टर्ब हो गया। हार्मोनल अनियंत्रण होने की वजह से डिप्रेशन, शरीर में रक्त शर्करा का बढ़ना, मीनोपॉज, थायराइड, जोड़ों में दर्द, हाई बीपी जैसी बीमारियां घेर रही हैं। वहीं इससे बचने के लिए महिलाएं व्यायाम, योग करें, लाइफ स्टाइल को चेंज करें। साथ ही हेल्दी डाइट लें और भूख से कम भोजन करें। 

रामपुर में शादी के तीन घंटे बाद उठी 8 महीने की गर्भवती प्रेमिका की अर्थी, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!