सांप काटने पर इलाज कराने पहुंची महिला ने करवाई मौलवी से झाड़-फूंक। झाड़ फूंक का तमाशा देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बहराइच: सांप काटने की वजह से, मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार कराने आई एक महीला के परिजन उपचार के बाद मौलवी से झाड़ फूंक कराने लगे। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। झाड़ फूंक का तमाशा देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई। जिससे अन्य मरीजों को परेशानी को सामना करना पड़ा। अफरा-तफरी का माहौल होने पर डॉक्टरों ने सभी को मौके से भगा दिया। परिजन भी बिना इलाज कराए महिला को लेकर घर चले गए।
गुरुवार सुबह बैजनाथपुर निवासी जाकरुन को एक सांप ने काट लिया। आनन फानन में पीड़ीता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य नानपारा से एक झाड़-फूंक करने वाले शख्स को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और वह जाकरुन पर झाड़-फूंक करने लगा। इमर्जेंसी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कराया गया था लेकिन परिजन झाड़ फूंक कराने के बाद पीड़िता को वापस घर लेकर चले गए।