महाराष्ट्र के नासिक से वापस आए सैकड़ों मजदूरों और कामगारों से ट्रेन के किराए के रूप में 370 रूपए भी लिए गए । इसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा ।
लखनऊ(Uttar Pradesh). महाराष्ट्र के नासिक से सैकड़ों मजदूरों और कामगारों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंची तो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले मजदूरों ने राहत की सांस ली। स्टेशन पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई जिसके अब्द उन्हें बस से उनके शहर भेजा गया। श्रमिकों से ट्रेन के किराए के रूप में 370 रूपए भी लिए गए । इसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा ।
उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगार श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के नासिक से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर वापस आई। इन्हें इनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिए 10,000 बसें लगाई गई हैं। वहां इन्हें शासन के क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा और इनका हेल्थ चेक अप होगा। पूरे प्रदेश में 50,000 से अधिक मेडिकल टीम इस कार्य में लगी हैं जो हॉटस्पॉट, क्वरंटाइन सेंटर में थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं।
मजदूरों से लिया गया 370 रूपया किराया
महाराष्ट्र से वापस लौटे मजदूरों ने लॉकडाउन के बीच दिक्कतों का जिक्र किया तो वहीं ये भी बताया कि ट्रेन से वापस यूपी आने के लिए उन्हे 370 रूपये देने पड़े। गाजीपुर के रहने वाले विजय कुमार महाराष्ट्र में एक मिठाई की दुकान पर काम करते थे लेकिन लॉकडाउन में सब बंद हुआ तो मालिक ने काम पर आने को मना कर दिया। काफी दिनों की जद्दोजहद के बाद जब ट्रेन चलने का ऐलान किया गया तो विजय और उनके साथियों ने राहत की सांस ली। विजय ने बताया कि ट्रेन में उनसे किराये के तौर पर 370 रूपये प्रति व्यक्ति लिया गया हालांकि ट्रेन में मुफ्त लंच के पैकेट दिए गए।
प्रियंका और अखिलेश ने साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब पीएम केयर फंड में 151 करोड़ दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नही दे सकते? वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो पीएम केयर फंड में जो खरबों रूपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया, उसका क्या होगा?
नासिक में टिकट के बदले लिया गया किराया : रेलवे
लखनऊ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में किराया लेने के मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि ट्रेन नासिक से चली है, मजदूरों से किराया वहीं पर ले लिया गया था, जिसके बदले उन्हें टिकट भी दिया गया है।