कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

कानपुर पुलिस ने एक अनोखी मिसाल कायम की है। पुलिस ने 150 बच्चों के साथ खून का रिश्ता बनाया है। यह रिश्ता कई सालों से बना हुआ है। पुलिस यहां थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त मुहैया करवा रही है। 

कानपुर: कहते हैं कि खून के रिश्ते जन्म से होते हैं, हालांकि यह पूरी तरह से सच नहीं है। कानपुर पुलिस की ओर से जो काम किया गया है उसके बाद तो यह कहावत पूरी तरह से गलत साबित होती दिख रही है। यहां पुलिस ने तकरीबन डेढ़ सौ बच्चों के साथ खून का रिश्ता बनाया है। इन बच्चों और उनके परिवार से जो दिल का रिश्ता बना है वैसा लगाव खून के रिश्तों में भी दुर्लभ है। दरअसल यहां पुलिस सवा साल से थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों की जीवन की रक्षा का संकल्प बखूबी निभा रही है और मिसाल कायम कर रही है। 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जो काम यहां किया जा रहा है उसकी सराहना अन्य राज्यों की पुलिस की ओर से भी की जा रही है। गौरतलब है कि कानपुर में थैलीसीमिया से पीड़ित तकरीबन 150 बच्चों को हर माह खून की जरूरत होती है। उनकी इस जरूरत को पुलिस पूरा कर रही है। सिर्फ इस साल ही 2700 यूनिट रक्तदान कर पुलिस ने पीड़ित बच्चों के प्राणों की रक्षा की और रक्तदान को लेकर अन्य लोगों को भी जागरुक कर एक सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया। 

Latest Videos

इस तरह से हुई थी शुरुआत 
कानपुर में यह शुरुआत पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने की थी। उनके सामने जब थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त मिलने से संबंधित समस्या सामने आई तो उन्होंने पुलिस के सहयोग से रक्तदान का फैसला लिया। इसके बाद 20 जून 2020 को शहर में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद से लगातार अलग-अलग जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

क्या होता है थैलीसीमिया 
थैलीसीमिया एक अनुवांशिक रोग है। इसका असर बच्चे के जन्म के तीन माह बाद दिखने लगता है। इससे पीड़ित बच्चों में रक्त निर्माण घट जाता है और छोटे बच्चों को 21 दिन पर एक यूनिट जबकि बड़े बच्चों को 15 दिन में दो यूनिट खून चढ़ाना होता है। कानपुर में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए हर साल 2500 से 3000 यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है। 

कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की लिस्ट तैयार कर रही पुलिस, मुफ्त राशन समेत इन सुविधाओं से किया जाएगा वंचित

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा