बर्फबारी के चलते रुकी हेमकुंड साहिब की यात्रा दोबारा हुई शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

उत्तराखंड में भारी मात्रा में हो रही बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा को दोबारा से शुरू किया जा चुका है। यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे है। तो वहीं दूसरी ओर आठ मई से मंगलवार की शाम तक बदरीनाथ में 806229 यात्री आ चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 12:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड यात्रा के लिए भी भारी मात्रा में श्रद्धालु आ रहे है। लेकिन इस दौरान खराब मौसम के चलते यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से यात्रा भी प्रभावित होती है। लेकिन जो बर्फबारी की वजह से हेमकुंड साहिब यात्रा को रोका गया था, उसे मंगलवार से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।  हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के मुताबिक, सोमवार को बर्फबारी की वजह से यात्रा रोकी गई थी। 

चारों धामों में इतने यात्रियों ने अच्छे से किए दर्शन
दूसरी ओर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से जानकारी मिली है कि मंगलवार की शाम चार बजे तक 7210 यात्री बदरीनाथ थाम पहुंचे थे। आठ मई से शुरू हुई यात्रा के बाद से मंगलवार तक बदरीनाथ में 806229 यात्री आ चुके हैं। वहीं केदारनाथ में मंगलवार की शाम चार बजे तक 8437 यात्री पहुंचे जबकि गंगोत्री में मंगलवार की शाम चार बजे तक 4688 यात्री पहुंचे। इसके अलावा यमुनोत्री में 3874 यात्री पहुंचे। केदारनाथ में छह मई से अब तक 7,65,431 और गंगोत्री में 404607 यात्री पहुंचे। यमुनोत्री में तीन मई से अब तक 313446 यात्री पहुंच चुके हैं।

Latest Videos

यात्रा को लेकर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने दी थी जानकारी
बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी थी इस साल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे । इस यात्रा को लेकर तमाम तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। यात्रा के पैदल मार्ग को खोलने का काम भी आखिरी चरण में हैं। उन्होंने बताया था कि श्री हेमकुंड साहिब के लिए यात्रियों का पहला जत्था ऋषिकेश से 19 मई को रवाना होगा। इसके साथ ही अब हेमकुंड में हेली सेवा के बाद अब रोपवे शुरू हो जाने से यहां यात्रियों को बड़ी सहूलियत हो सकेगी। 

उत्तराखंड: भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, राज्य के इन तीर्थस्थलों को मिली रोपवे की हरी झंडी

Yoga Day 2022: उत्तराखंड में योग डे को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, सीएम ने ऋषिकेश में किया योग

उत्तराखंड: बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर इतने बच्चों को कराया मुक्त, 16 प्रतिष्ठानों के खिलाफ दर्ज FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर