योगी आदित्यनाथ ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, संसद में हंगामा करना उनकी आदत

सीएम ने कहा- सोशल मीडिया की भूमिका से हम अपने आप को बिल्कुल भी अलग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आज की युवा पीढ़ी को और पूरी व्यवस्था को कैसे प्रभावित कर रहा है उसको भी कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता है।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'भाजपा सोशल मीडिया और आईटी वर्कशॉप' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों ने कैसे काम किया है इसे सबने देखा है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दशक में मीडिया के स्वरूप और भूमिका में सबसे ज्यादा बदलाव आया है। 2 दशक पहले तक विजुअल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था। 

इसे भी पढ़ें- PM-GKAY: मोदी ने 5 अगस्त को बताया ऐतिहासिक दिन, हॉकी, धारा 370 और राम मंदिर का दिया उदाहरण

Latest Videos


सोशल मीडिया की भूमिका से हम अपने आप को बिल्कुल भी अलग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आज की युवा पीढ़ी को और पूरी व्यवस्था को कैसे प्रभावित कर रहा है उसको भी कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राफेल के मुद्दे के आधार पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। परन्तु इस देश की महान जनता ने विपक्ष के इस षड्यंत्र को पूरी तरह बेनकाब किया। सोशल मीडिया के आप सभी वॉरियर्स हैं, आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेगासस मामले को लेकर विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। संसद के हर सत्र में बिना किसी तथ्य के हंगामा करना इनकी आदत सी हो गई है वो संसद को नहीं चलने दे रहे हैं। हर चुनाव को प्रभावित करना इनकी चाल है। यह लोग तो जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। इनकी एक ही मकसद है, अपना तथा सरकार का समय खराब करना।

 

 

सीएम योगी ने कहा- आज इंटरनेट मीडिया वॉरियर्स की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमारे राजनीतिक जीवन में प्रिंट मीडिया का बोलबाला था, लेकिन उसके बाद जिस मीडिया ने अपनी धमक बनाई है वह विजुअल मीडिया है। पिछले दो दशक के दौरान सबसे बड़ा बदलाव मीडिया में आया है। उसका स्वरूप बदला है। कभी डिजिटल मीडिया इतना प्रभावी नहीं होता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui