योगी आदित्यनाथ ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, संसद में हंगामा करना उनकी आदत

Published : Aug 06, 2021, 06:17 PM ISTUpdated : Aug 06, 2021, 06:19 PM IST
योगी आदित्यनाथ ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, संसद में हंगामा करना उनकी आदत

सार

सीएम ने कहा- सोशल मीडिया की भूमिका से हम अपने आप को बिल्कुल भी अलग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आज की युवा पीढ़ी को और पूरी व्यवस्था को कैसे प्रभावित कर रहा है उसको भी कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता है।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'भाजपा सोशल मीडिया और आईटी वर्कशॉप' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों ने कैसे काम किया है इसे सबने देखा है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दशक में मीडिया के स्वरूप और भूमिका में सबसे ज्यादा बदलाव आया है। 2 दशक पहले तक विजुअल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था। 

इसे भी पढ़ें- PM-GKAY: मोदी ने 5 अगस्त को बताया ऐतिहासिक दिन, हॉकी, धारा 370 और राम मंदिर का दिया उदाहरण


सोशल मीडिया की भूमिका से हम अपने आप को बिल्कुल भी अलग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आज की युवा पीढ़ी को और पूरी व्यवस्था को कैसे प्रभावित कर रहा है उसको भी कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राफेल के मुद्दे के आधार पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। परन्तु इस देश की महान जनता ने विपक्ष के इस षड्यंत्र को पूरी तरह बेनकाब किया। सोशल मीडिया के आप सभी वॉरियर्स हैं, आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेगासस मामले को लेकर विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। संसद के हर सत्र में बिना किसी तथ्य के हंगामा करना इनकी आदत सी हो गई है वो संसद को नहीं चलने दे रहे हैं। हर चुनाव को प्रभावित करना इनकी चाल है। यह लोग तो जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। इनकी एक ही मकसद है, अपना तथा सरकार का समय खराब करना।

 

 

सीएम योगी ने कहा- आज इंटरनेट मीडिया वॉरियर्स की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमारे राजनीतिक जीवन में प्रिंट मीडिया का बोलबाला था, लेकिन उसके बाद जिस मीडिया ने अपनी धमक बनाई है वह विजुअल मीडिया है। पिछले दो दशक के दौरान सबसे बड़ा बदलाव मीडिया में आया है। उसका स्वरूप बदला है। कभी डिजिटल मीडिया इतना प्रभावी नहीं होता था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर