इन 34 अहम विभागों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रखा है अपने पास, देखें पूरी लिस्ट

योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में सीएम योगी ने अपने पास 34 अहम विभागों को रखा है। इन अहम विभागों में नियुक्ति, गृह, गोपन, सूचना और सैनिक कल्याण भी शामिल है।  

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद मंत्रियों की शपथग्रहण के साथ ही विभागों का बंटवारा भी हो गया है। योगी कैबिनेट में 52 मंत्रियों में सभी वर्ग व जाति के चेहरों को जगह दी गई। मंत्रियों के ऐलान के दौरान साफतौर पर देखने को मिला कि इन नामों का चयन 2024 के चुनाव को देखकर किया गया है। विभागों के बंटवारे में भी यह ख्याल रखा गया है कि किसी भी वर्ग के मंत्री को मायूसी न हो सकें। हालांकि इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 34 महत्वपूर्ण विभागों को अपने ही पास रखा हुआ है। 

योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रखे अहम विभाग 
योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा सोमवार 28 मार्च 2022 को किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने अपने पास 34 कार्य विभागों को रखा है। 

Latest Videos

1- नियुक्ति

2- कार्मिक

3- गृह

4- सतर्कता

5- आवास एवं शहरी नियोजन

6- राजस्‍व

7- खाद्य एवं रसद 

8- नागरिक आपूर्ति

9- खाद्य सुरक्षा एवं औ‍षधि प्रशासन

10 - भूतत्‍व एवं खनिकर्म

11- अर्थ एंव संख्‍या

12- राज्‍य कर एवं निबंधन

13- सामान्य प्रशासन 

14- सचिवालय प्रशासन 

15- गोपन

16- सूचना

17- निर्वाचन

18- संस्‍थागत वित्‍त

19- नियोजन

20- राज्‍य संपत्ति

21- यूपी पुनर्गठन समन्‍वय

22- प्रशासनिक सुधार

23- कार्यक्रम कार्यान्वयन 

24- अवस्थापना 

25- भाषा 

26- अभाव सहायता एवं पुनर्वास

27- लोक सेभा प्रबंधन

28- किराया नियंत्रण

29- प्रोटोकॉल

30- सैनिक कल्‍याण

31- प्रान्‍तीय रक्षक दल

32- नागरिक उड्डयन

33- न्याय

34- विधायी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद को मिले 6 विभाग 
मंत्रियों के विभाग के बंटवारे के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 6 विभाग सौंपे गए हैं। इसमें

1- ग्रामीण विकास एवं समग्र ग्राम विकास

2- ग्रामीण अभियंत्रण

3- खाद्य प्रसंस्करण

4- मनोरंजन कर

5- सार्वजनिक उद्यम

6- राष्ट्रीय एकीकरण

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को मिले 3 विभाग 
बंटवारे के बाद दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 3 विभाग सौंपे गए हैं।

1- चिकित्सा शिक्षा

2- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

3- परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण

52 मंत्रियों ने ली थी शपथ 
योगी सरकार 2.0 में 25 मार्च को 52 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसमें 21 मंत्री सवर्ण जाति से, 20 ओबीसी और 9 दलित चेहरों को शामिल किया गया था। इसी के साथ एक मुस्लिम और एक सिख मंत्री को भी जगह दी गई थी। 

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, गृह विभाग रखा अपने पास, जानें किसे मिला कौन मंत्रालय

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए जितिन प्रसाद को मिला डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विभाग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News