
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे। सीएम योगी नामांकन से पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक बैठक को संबोधित करेंगे।
टिकट कटने के बाद सीएम के साथ दिखे डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल
नामांकन से पहले पदाधिकारियों की एक बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। टिकट कटने के बाद पहली बार विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल सीएम योगी के साथ मंच पर दिखाई दिए।
गोरखपुर सीट का समीकरण
गोरखपुर शहरी सीट पर भाजपा का ही कब्जा है। इस सीट पर बीते तकरीबन तीन चुनाव से बीजेपी ही जीत दर्ज करती रही है। मौजूदा समय में इस सीट से बीजेपी के डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक हैं। 2012 के चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी राजकुमारी देवी को हराकर जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2007 के चुनाव में उन्होंने सपा के भानु प्रकाश मिश्रा को मात दी थी।
चंद्रशेखर ने ली चुटकी
सीएम के नामांकन को लेकर भीम आर्मी चीफ ने चुटकी ली है। चंद्रशेखर ने कहा कि गोरखपुर में बढ़ती मेरी लोकप्रियता को देखकर बीजेपी हताश और निराश हो गई है। यह देश बाबा जी का विश्वास भी खुद पर से उठ गया है। लिहाजा सीएम योगी का पर्चा दाखिल कराने गोरखपुर में भाजपा की पूरी फौज आ रही है।
केशव प्रसाद मौर्य 1.29 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक, 2020-21 में दोगुनी हो गई आय
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।