सार
सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी और पत्नी राजकुमारी देवी की संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। केशव ने कुल 1.29 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की।
कौशांबी: सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन गुरुवार 3 फरवरी 2022 को दाखिल किया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी और पत्नी राजकुमारी देवी की सपंत्ति का ब्यौरा दिया। केशव ने अपने नामांकन में कुल 1.29 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है। इसमें 5.16 करोड़ की कृषि और गैर कृषि जमीन और मकान का ब्यौरा दिया गया। जबकि पत्नी राजकुमारी देवी के नाम 23.76 लाख की संपत्ति 1.37 करोड़ की जमीन का ब्यौरा दिया है। हलफनामे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में उनकी कुल आय 36,74,510/- रु है।
2020-21 में दोगुनी हो गई आय
हलफनामे के अनुसार 2019-202 में केशव की कुल आय 17,16,680/- बताई गई है जबकि 2020-21 में आय 36,74,510/- बताई गई है।
केशव के पास 4 तो पत्नी के पास 3 बैंक खाते
हलफनामे में बताया गया कि उनके 4 अलग-अलग खातों में क्रमशः 45,91,348 व 16,70,308 व 2,427 और 63,592 रुपए जमा है। यानि की कुल 63,27,675 रुपए बैंक में जमा है। जबकि उनकी पत्नी के 3 बैंक खातों में 2,61,311 रुपए जमा हैं।
1 रिवाल्वर और एक राइफल है मौजूद
केशव प्रसाद मौर्य के पास 1 रिवाल्वर और 1 राइफल है। जबकि उनकी पत्नी के पास एक रिपीटर है।
क्या है आय के स्त्रोत
केशव प्रसाद मौर्य खुद कामधेनु फिलिंग स्टेशन के मालिक है। इसी के साथ वह कामधेनु कृषि ट्रेनिंग प्रा. लि. के डायरेक्टर हैं। जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी देवी कामधेनु लाजेस्टिक प्रा. लिं. और कामधेनु कृषि ट्रेनिंग प्रा. लि. की डायरेक्टर हैं। केशव ने अपनी और पत्नी के आय के स्त्रोत को व्यवसाय बताया है।