योगी सरकार में लाउडस्पीकर कौन बजा सकता, कौन नहीं? जानिए नई गाइडलाइन के बारे में नहीं तो हो सकती है जेल

पूरे देश में लाउडस्पीकर को लेकर एक नया विवाद छिड़ चुका है। यही नहीं धार्मिक जुलूसों को निकालने के दौरान तमाम राज्यों में झड़प से माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे में यूपी सरकार ने लाउडस्पीकर और जुलूस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश का अक्षरश: पालन कराने का आदेश भी दिया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 19, 2022 5:38 PM IST / Updated: Apr 20 2022, 05:46 AM IST

लखनऊ। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर किसी को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार पूजा करने की आजादी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम और पूजा निर्धारित स्थान पर ही हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम यातायात बाधित करके न हो।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि ईद के त्योहार और अक्षय तृतीया अगले महीने की शुरुआत में उसी तारीख को पड़ने की संभावना है, इसलिए दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। 

Latest Videos

धार्मिक स्थलों पर माइक के इस्तेमाल पर बोले सीएम

धार्मिक स्थलों पर माइक के इस्तेमाल के बारे में आदित्यनाथ ने कहा, माइक का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि ध्वनि परिसर से बाहर नहीं आती है। अन्य लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माइक लगाने की कोई नई अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए अगले 24 घंटों के भीतर पुलिस स्टेशन से लेकर एडीजी स्तर तक के अधिकारियों को धार्मिक नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ संवाद करने का भी निर्देश दिया।

सीएम ने निर्देश दिया है कि कोई भी धार्मिक जुलूस बिना उचित अनुमति के नहीं निकाला जाना चाहिए। अनुमति देने से पहले, शांति और सद्भाव बनाए रखने के संबंध में आयोजक से एक हलफनामा लिया जाना चाहिए। केवल उन धार्मिक जुलूसों को अनुमति दी जानी चाहिए, जो पारंपरिक हैं। नए कार्यक्रम नहीं दिए जाने चाहिए।

आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर एक नागरिक की सुरक्षा सरकार और लोगों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, "हम सभी को अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति सतर्क और सावधान रहना होगा।"

उन्होंने कहा कि स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने चाहिए ताकि हर त्योहार शांति और सद्भाव के साथ हो, उन्होंने शरारती बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सभ्य समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें:

अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा

जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपियों समेत 5 के खिलाफ एनएसए, गृहमंत्री अमित शाह का था आदेश-ठोस कार्रवाई करें

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar