यूपी के CM और मंत्री खुद भरेंगे इनकम टैक्स, जानें अभी तक कौन भरता था इनका टैक्स

1981 में ये कानून आया था, जिसकी मीडिया में काफी आलोचना भी हुई थी। इस कानून के अनुसार, यूपी के सीएम और मंत्री को अपना इनकम टैक्स नहीं चुकाना होता था। उनका टैक्स राज्य सरकार द्वारा भरा जाता था।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी के मंत्रियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि वो अपना इनकम टैक्स खुद चुकाएं। बता दें, अभी तक प्रदेश के मंत्रियों का टैक्स राजकोष के खजाने से भरा जाता था। पिछले चार दशक यानी 40 साल से चले आ रहे चलन को सीएम योगी ने खत्म कर दिया। 

क्यों मंत्री नहीं देते थे टैक्स
दरअसल, 1981 में ये कानून आया था, जिसकी मीडिया में काफी आलोचना भी हुई थी। इस कानून के अनुसार, यूपी के सीएम और मंत्री को अपना इनकम टैक्स नहीं चुकाना होता था। उनका टैक्स राज्य सरकार द्वारा भरा जाता था। यह निर्णय राशन और फुटकर कानून 1981 के अंतर्गत लिया गया था। जब यह कानून बना उस समय यूपी के सीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह थे। तब से अब तक प्रदेश में 19 सीएम आए और करीब एक हजार मंत्री रहे। जिन सीएम ने अपना टैक्स बचाया उनमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती, कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, राजनाथ सिंह, श्रीपति मिश्रा, वीर बहादुर सिंह और एनडी तिवारी का नाम शामिल है।  

Latest Videos

पिछले वित्त वर्ष में प्रदेश सरकार ने इतना भरा मंत्रियों का टैक्स
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया, सीएम के नए आदेश के मुताबिक अब सभी मंत्रियों को अपना टैक्स खुद चुकाना होगा। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने मंत्रियों के टैक्स के तौर पर 86 लाख रुपए का भुगतान किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव