विपक्ष ने महाराज सुहैलदेव को नहीं दिया सम्मान : योगी आदित्यनाथ

 75 जनपदों के लिए 500 'हेल्थ वेलनेस सेंटर' और 250 आयुष केन्द्रों का उद्घाटन किया गया है जो चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी आक्रांता सालार मसूद को मार गिराने वाले महाराज सुहैलदेव को सम्मान देने का काम भाजपा की सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि महाराज सुहैलदेव के अनुयायी कभी किसी के आगे नहीं झुक सकते।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने आक्रांता सालार मसूद को मार गिराने वाले महाराजा सुहैलदेव को कभी सम्मान नहीं दिया। योगी ने बहराइच में कहा कि महाराज सुहैलदेव (Maharaj Suhaildev) के नाम पर कोई संस्थान होना एक सपना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने इसे हकीकत में बदल दिया। उन्होंने कहा कि महाराज सुहैलदेव और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर मेडिकल कॉलेज (Medical College) का शिलान्यास किया जा चुका है तथा महाराज सुहैलदेव का भव्य स्मारक भी बनाया जा रहा है। 

चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे भाजपा के कार्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जनविश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) शुक्रवार को बहराइच जनपद में पहुँची जहां योगी ने लोगों से कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान भाजपा की सरकार ने जो कार्य किए हैं, उस पर आपका विश्वास पाने के लिए यह यात्रा आई है। उन्होंने कहा कि आज ही 75 जनपदों के लिए 500 'हेल्थ वेलनेस सेंटर' और 250 आयुष केन्द्रों का उद्घाटन किया गया है जो चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी आक्रांता सालार मसूद को मार गिराने वाले महाराज सुहैलदेव को सम्मान देने का काम भाजपा की सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि महाराज सुहैलदेव के अनुयायी कभी किसी के आगे नहीं झुक सकते। 

Latest Videos

'BJP सरकार में यूपी विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा'
आपको बता दें कि देवरिया पहुंची जनविश्वास यात्रा के दौरान आयोजित सभा को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है और भाजपा सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान सभी के हित के काम हो रहे हैं। मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में कोरोना काल में सभी जरूरतमंदों के घर मुफ्त राशन दिया गया। उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने लोगों से भाजपा को अगले चुनाव में फिर से सत्ता में लाने की अपील की। फतेहपुर पहुंची भाजपा की जनविश्वास यात्रा में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले तो विपक्ष के नेता अपनी यात्रा में मंदिर नहीं जाते थे, भजन कीर्तन वालों से दूर रहते थे और भगवा पहनने वालों को देख लें तो उन्हें ''करंट'' ही लग जाता था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र के आधार पर सरकार चलाई है जबकि पिछली सरकारें कुछ विशेष लोगों के तुष्टीकरण में लगी रहती थीं ।

इंतजार हुआ खत्म, आज CM योगी छात्रों को देंगे निशुल्क फोन-टेबलेट का तोहफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग