योगी आदित्यनाथ बोले- 10 मार्च से होली खेल रही है यूपी की जनता, हमेशा होती है सत्य की जीत

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुरवासियों ने 9 विधानसभा सीटों में से सभी सीटें भाजपा को दी है। आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने गोरखपुर की 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। गोरखपुर मंडल की 28 में से 27 सीटें भाजपा के हिस्से में गई हैं। यह चुनाव इस बात को बताता है कि हमेशा सत्य की जीत होती है। 2022 का चुनाव सत्य की जीत का प्रमाण है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने 10 मार्च से ही होली खेलना प्रारंभ कर दिया है। पीएम मोदी ने लगभग आठ वर्ष पहले सुरक्षा और सुशासन की जो नींव रखी जो व्यापक जनविश्वास का प्रतीक बना। 5 वर्ष में केंद्र औऱ प्रदेश सरकार ने मिलकर 25 करोड़ जनता के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम किया, उसका परिणाम चुनाव के दौरान देखने को मिला। चुनाव का परिणाम प्रदेश के सर्वांगीण विकास और आस्था को सम्मान दिलाने के लिए, सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए, अन्नदाता की खुशहाली के लिए, रोजगार के लिए जो कार्य पांच वर्षों में हुआ उसको ध्यान में रखकर सामने आया है। 

गोरखपुरवासियों ने 9 विधानसभा सीटों में से सभी सीटें भाजपा को दी है। आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने गोरखपुर की 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। गोरखपुर मंडल की 28 में से 27 सीटें भाजपा के हिस्से में गई हैं। यह चुनाव इस बात को बताता है कि हमेशा सत्य की जीत होती है। सत्य की जीत का प्रमाण है 2022 का चुनाव। सभी जानते हैं कि तमाम भ्रामक प्रचार किए गए और अनर्गल प्रलाव किए गए। व्यक्तिगत टिप्पणी की गई और विपक्षियों ने सभी सीमाओं को लांघा। लेकिन जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया और भाजपा के पक्ष में मतदान किया। इसके लिए गोरखपुर की धरती से सभी को धन्यवाद है। यह सौभाग्य है कि मुझे (योगी आदित्यनाथ) को इस होली समारोह में आने का अवसर मिला है। हालांकि मैं पहले भी कई वर्षों से इस कार्यक्रम का भागीदार रहा हूं। 

Latest Videos

बीते दो वर्षों में कोरोना ने दुनिया को अपने आगोश में लिया। लेकिन देश के अंदर पीएम मोदी के नेतृत्व में जैसे कोरोना प्रबंधन का कार्य हुआ पूरी दुनिया में उसकी सराहना हुई। उत्तर प्रदेश ने इसमें कई नए मॉडल प्रस्तुत किए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पर्व औऱ त्योहार धार्मिक अनुष्ठान मात्र नहीं हैं, यह हमे सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। केवल अपने लिए सोचने वाला व्यक्ति महान नहीं हो सकता।

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पैदल जयपुर से चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मामचंद, जानिए क्यों है यह दीवानगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'