योगी कैबिनेट बैठक: तबादला नीति 2022 को मिली मंजूरी, यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर होगी भर्ती 

योगी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान 18 प्रस्ताव पास किए गए। इसमें से कई प्रस्ताव काफी महत्वपूर्ण हैं। कैबिनेट में तबादला नीति 2022 को भी मंजूरी दी गई है। 

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी गई। इस बाबत जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की ओर से साझा की गई। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत ही 15 जून से 30 जून तक तबादले किए जाएंगे। इसी के साथ इस दौरान 9 प्रमुख प्रस्तावों समेत 18 प्रस्ताव पास हुए। 

40 हजार पदों पर भर्ती की मंजूरी 
इस बैठक के दौरान पुलिस के 40 हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। बैठक के दौरान कृषि, उच्च शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन एवं संस्कृति समेत विभिन्न विभागों के तकरीबन डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 

Latest Videos

कई अन्य प्रस्तावों पर भी लगी मुहर 
कैबिनेट की बैठक के दौरान केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत स्वीकृत मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित होने वाली इकाईयों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसी के साथ प्रदेश के बीहड़/बंजर/ जलभराव क्षेत्रों के सुधार एवं उपचार के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना (वर्ष 2022-23 से वर्ष 2026-27) तक के क्रियान्वन का निर्णय लिया गया। 765 केवी उपकेंद्र मेरठ से संबंधित 400 केवी और 200 केवी लाइनों के लागत के पुनरीक्षण के संबंध में आए प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। इससे जनपद शामली, जानसठ और अमरोहा क्षेत्र में सुचारू और सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं विधान परिषद के वर्तमान सत्र का सत्रावसान तत्कालिक प्रभाव से कराने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। 

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?