सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज',को यूपी में किया ट्रैक्स फ्री

Published : Jun 02, 2022, 02:27 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 02:37 PM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज',को यूपी में किया ट्रैक्स फ्री

सार

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी कैबिनेट ने लखनऊ में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी और  इसके बाद यूपी में फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है।

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे कैबिनेट के साथियों के साथ गुरुवार को फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देख रहे हैं। लखनऊ स्थित लोक भवन में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है। जहां पर सभी ने इस फिल्म को देखा है।  फिल्म देखने के बाद यीएम योगी ने इस फिल्म को सूबे में टैक्स फ्री कर दी है।

3 जून को होगी रिलीज
पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म को सीएम योगी समेत उनकी पूरी कैबिनेट ने लोक भवनऑडिटोरियम में इस फिल्म को देखा हैं। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है। जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है। ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म यूपी में ट्रैक्स फ्री रहेगी।

योगी कैबिनेट के फिल्म देखने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें।  इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती." इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा हुआ है कि सीएम योगी के साथ पूरी कैबिनेट फिल्म पृथ्वीराज देखेंगी।

पृथ्वीराज चौहान की है कहानी पर बनी पूरी फिल्म
बता दें कि रिलीज से पहले 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका लगा है। ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, बता दें इस फिल्म की रिलीज़ से फहले ही झटका लगा है। इस फिल्म को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है। फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाएगी, जिन्होंने मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।

टेराकोटा में बनाई जा रही ये मूर्तियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को की जाएंगी भेंट, जानिए क्या है खास

गोरखपुर: त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा, 5 किमी का एरिया होगा नो फ्लाइंग जोन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा