
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि शुक्रवार यानि कि आज सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वहीं यूपी के चार जिलों यानि कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था पहले से ही लागू है। कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद सीएम य़ोगी अलीगढ़ और फिरोजाबाद दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पहली बार पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी।
सबसे पहले अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा
पुलिस कमिश्नर प्रणाली की सफलता को देखते हुए शासन ने कानपुर नगर व वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया था। अब इस प्रणाली को और विस्तार देने की तैयारी की जा रही है। यूपी के 7 शहरों में अब पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा। बता दें कि कैबिनेट की मीटिंग के दौरान सबसे पहले विधानसभा के अनुपूरक बजट के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। वर्ष 2021 में दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया था। वहीं तीसरे चरण में तीन जिलों आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में पुलिस अधिकारी को डीएम और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के अधिकार मिल जाते हैं। पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था से जुड़े सभी मुद्दों पर फैसला ले सकते हैं। SDM और ADM को दी गई एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रियल पावर भी पुलिस को मिल जाएगी। इसके चलके पुलिस शांतिभंग की आशंका में गैंगेस्टर एक्ट, रासूका आदि की भी कार्रवाई कर सकती है। इस तरह की कार्रवाई करने के लिए डीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि कैबिनेट बैठक में नगर विकास, पर्यटन, आवास विभाग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।