एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने मुनव्वर राना से सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर प्रश्न किया कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते है तो क्या आप यूपी छोड़ देगें, उसके बाद आप कहां जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बहुत ही दबी हुई आवाज में कहा कि अगर योगी की सरकार बनी तो अल्लाह के पास जाएंगे।
दिव्या गौरव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। राज्य में सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल भी जारी हो गए है। एग्जिट पोल जारी होने के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना से एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने बातचीत की। एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने मुनव्वर राना से सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर प्रश्न किया कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते है तो क्या आप यूपी छोड़ देगें, उसके बाद आप कहां जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बहुत ही दबी हुई आवाज में कहा कि अगर योगी की सरकार बनी तो अल्लाह के पास जाएंगे।
मुनव्वर राना बोले- अल्लाह के पास जाएंगे
एग्जिट पोल से अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनने जा रही है। वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल जारी हुए। जिसके बाद एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने मशहूर शायर मुनव्वर राना से बातचीत के दौरान पूछा कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते है तो आप कहां जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बहुत ही दबी हुई आवाज में कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते है कि कहां जाएंगे। मेरी तबियत अभी खराब है,उससे लगता है अल्लाह के यहां चले जाएंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के दिग्गज नेता विपक्ष को लेकर बयान देने से पीछे नहीं हटते तो वहीं, दूसरी ओर विवादों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते है तो वो यूपी छोड़ देगें। राना का सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने वाला बयान खूब वायरल होने के साथ ट्विटर पर ट्रेंड भी किया था।
कहा- 'भाजपा के लिए है शर्म की बात'
शायर मुनव्वर राना आगे कहते है कि हमको बीजेपी ने नहीं सताया था, योगी ने हमारे खिलाफ केस करवाएं, छापा मरवाया, बेटे को परेशान किया। एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने राना को उनका वह बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होने कहा था कि 'अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनकर आएंगे तो आप उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे'। इस पर मुनव्वर राना कहते है कि जाहिर सी बात है कि पीएम मोदी ने हमारा बहुत ख्याल रखा है। आपस में विचारधाराएं टकराती हैं लेकिन यहां नफरत के जरिए आम और गरीब आदमी के साथ माफियाओं की तरह सुलूक किया जाता है। जो बहुत ही शर्म की बात है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यह तो भाजपा के लिए भी शर्म की बात है।