25 दिसंबर से UP को मिलेगी 24 घंटे बिजली, योगी सरकार ने पूरी की तैयारी

योगी सरकार की योजना को पूरा करने के लिए पूरा बिजली विभाग जी जान से जुट गया है। ऊर्जा विभाग की ओर से एक विस्तृत कार्य योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आजादी के बाद से प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब गांव या शहर में योगी सरकार (Yogi Government) 24 घंटे की बिजली आपूर्ति (power supply) करेगी। पिछले दिनों ही योगी सरकार ने अनुपूरक बजट (supplementary budget) में इस योजना को धरातल पर लाने के लिए 1000 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। योगी सरकार की योजना को पूरा करने के लिए पूरा बिजली विभाग जी जान से जुट गया है। ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की ओर से एक विस्तृत कार्य योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक गांव या शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के दिन से कर सकते हैं।

अब गांवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली 
 सरकार की इस नई घोषणा का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं (rural consumers) को मिलेगा। नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। यानी गांवों को सीधे छह घंटे अधिक बिजली मिलने लगेगी। अभी 21.30 घंटे बिजली पा रहे तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता और 20 घंटे बिजली पा रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने जिला, मंडल मुख्यालय, महानगर तथा औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम पहले से ही कर रखा है।

Latest Videos

27000 मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन की  क्षमता 
मिल रही जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में मांग से कहीं अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। लिहाजा ऊर्जा विभाग को इस योजना को धरातल पर लाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। ठण्ड की वजह से मौजूदा समय में प्रदेश में 15000 मेगावाट बिजली  की डिमांड है। जबकि उत्पादन क्षमता 27240 मेगावाट है। हालांकि गर्मी में डिमांड बढ़ने से इस योजना को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए राज्य सरकार उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर भी काम करने जा रही है.

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस