योगी सरकार सारनाथ में प्रो-पुअर प्रोजेक्ट की जल्द करेगी शुरुआत, करोड़ों की परियोजना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

योगी आदित्यनाथ सरकार सारनाथ में प्रो-पुअर प्रोजेक्ट की जल्द ही शुरुआत करने जा रही है। इसकी शुरुआत से करोड़ों रुपए की परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इतना ही नहीं इसके लिए जल निगम, जलकल व बिजली विभाग से एनओसी मिल गई है। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के जिले सारनाथ में प्रो-पूअर प्रोजेक्ट जल्द मूर्त रूप लेगा। इसके लिए जल निगम, जलकल व बिजली विभाग से एनओसी मिल गई है। आर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से एनओसी मिलते ही काम शुरु हो जाएगा। योगी सरकार ने तथागत की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ के आस-पास विकास का खाका तैयार कर लिया है। जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां आए और रुके, जिससे सारनाथ के आस पास के रहने वालो लोगों की आय बढ़े और रोज़गार के अवसर मिले। प्रो-पूअर प्रोजेक्ट विश्व बैंक के अनुदान से मूर्त रूप लेगा। 

विकास के साथ रोजगार के मिलेगे अवसर 
भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ का विश्व के धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर विशेष महत्व है। तथागत की भूमि सारनाथ बौद्ध भिक्षुओं का तीर्थ स्थल माना जाता है। यहां विश्व भर से हर साल लाखों की तादात में पर्यटक आते है। अब सारनाथ का समग्र विकास होगा, जिससे वहां रोजगार के अवसर मिलेगा और रहने वालों के जीवन स्तर में सुधार होगा। इसके लिए सारनाथ में प्रो-पुअर प्रोजेक्ट की शुरुआत जल्द होने वाली है। 

Latest Videos

वर्ल्ड बैंक सारनाथ में परियोजना को करेगा फडिंत
वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि सारनाथ के आस-पास विकास का खाका तैयार हो गया है। जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां आए और रुके। इससे  सारनाथ के आस पास के रहने वालो लोगों की आय बढ़े और रोजगार के अवसर मिले। प्रो-पूअर प्रोजेक्ट विश्व बैंक के अनुदान से होगा। ईशा दुहन ने बताया कि जल निगम, जलकल व बिजली विभाग से एनओसी मिल गई है। पुरातत्व विभाग से एनओसी मिलन शेष है। जिसके मिलते ही काम की शुरुआत हो जाएगी। इस परियोजना की लागत 72.63 करोड़ रुपय है। वर्ल्ड बैंक इस परियोजना को फंड करेगा। 2022 के अंत तक इस परियोजना को पूर्ण कर लेना है।

स्थानीय लोगों के व्यापार का रखा जाएगा खास ध्यान
इस प्रोजेक्ट के तहत सारनाथ के पूरे क्षेत्र को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया जाएगा। योजना में पर्यटकों की सुविधा केंद्रों के अलावा स्थानीय लोगों के व्यापार का खास ध्यान रखा जाएगा। ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, फसाड लाइट, व्यवस्थित पार्किंग, शौचालय, हेरिटेज लुक वाले कियोस्क बनाए जाएंगे। जिसमें बनारसी समेत किसी देश विशेष का खानपान की सुविधा होगी। सोविनियर, जीआई उत्पाद, ओडीओपी आदि की दुकानें भी होगी। हेरिटेज थीम पर बने कार्ट भी स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। जिससे वे घूम कर सामानों की बिक्री कर सकेंगे।

वृद्ध पर्यटकों की सुविधा के लिए होगा गोल्फ कार्ट
खूबसूरत पैडेस्ट्रियल पथ, पर्यटकों को बैठने के लिए आरामदायक जगह बनाया जाएगा। बुद्धिस्ट थीम पर साइनेज लगेंगे। सारनाथ में सीसीटीवी, वाई-फाई एवं एलईडीस्क्रीन होगा। दिव्यांगजनों एवं वृद्ध पर्यटकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था होगी। ओवरहेड तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य एवं अन्य आवश्यक पर्यटक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

राज्य में अब बार लाइसेंस लेना हुआ बेहद आसान, योगी सरकार ने ये कड़े नियमों को समाप्त कर लगाई मुहर

ललितपुर के पाली थाने में किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में शासन ने दिया नया आदेश, जांच के लिए गठित की ये टीम

ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, पुलिसकर्मियों ने महिला को बंद कमरे में दिया थर्ड डिग्री

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts