1.80 करोड़ छात्रों के घर राशन पहुंचाएगी योगी सरकार, अभिभावकों के बैंक अकाउंट में भेजेगी 1000 रुपए

अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र में कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए 4.48 रुपए प्रतिदिन और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 6.71 रुपये प्रतिदिन स्वीकृत है। वहीं, 1 अप्रैल से भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के लिए 4.97 रुपए प्रतिदिन और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 7.45 रुपये प्रतिदिन स्वीकृत है।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकारी स्कूलों के करीब 1.80 करोड़ बच्चों को उनके घर तक मिडडेमील का राशन पहुंचाने और अभिभावकों के खाते में 1000 रुपए देने की तैयारी की है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिलों के डीएम को आदेश जारी किया है। इसमें कहा है कि लॉकडाउन अवधि और ग्रीष्म अवकाश के दौरान (30 जून तक) तक खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

इस तरह राशन देगी सरकार
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र में खाद्यान्न के विषय में कहा है कि 78 दिन के हिसाब से प्रति छात्र (7.8 किलो प्राथमिक, 11.40 किलो उच्च प्राथमिक) खाद्यान्न नामित कोटेदार के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है। प्रिंसिपल एक समय में 2 से 3 अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर राशन दे सकते हैं। 

Latest Videos

यह करना होगा काम
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र में कहा कि परिवर्तन लागत की धनराशि के भुगतान के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों का डेटा स्कूल प्रिंसिपल को उपलब्ध कराया जाएगा। वह अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आदि की पूरी जानकारी लेकर भेजेगा। इसके बाद धनराशि खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र में कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। निर्देश दिए गए हैं इस कार्य के लिए जनपद, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सहयोग लिया जाए।

रोज इस तरह एक छात्र पर मिलता यह बजट
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र में कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए 4.48 रुपए प्रतिदिन और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 6.71 रुपये प्रतिदिन स्वीकृत है। वहीं, 1 अप्रैल से भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के लिए 4.97 रुपए प्रतिदिन और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 7.45 रुपये प्रतिदिन स्वीकृत है।

किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...

कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो

अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा

समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने

जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी

कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts