जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब

Published : Jun 20, 2022, 05:57 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 06:15 PM IST
जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब

सार

गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्‍यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में आज कुछ युवा अग्निपथ योजना से जुड़ी जिज्ञासाओं को लेकर पहुंचे थे। CM योगी ने कहा कि यह योजना अति महत्वपूर्ण और अवसरप्रदायी है।

गोरखपुर : सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की नई योजना 'अग्निवीर' से जुड़ी जिज्ञासाओं को लेकर आज कुछ युवा गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित मुख्‍यमंत्री के 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने सीएम योगी से ही अग्निपथ योजना के बारे में पूछ बैठै। जिसको लेकर सीएम योगी ने उन्हें काफी कुछ समझाया।

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने युवाओं से कहा कि "यह योजना अति महत्‍वपूर्ण और अवसरप्रदायी है। सिर्फ मोदी सरकार के विरोधी राजनीतिक दल ही तथ्यहीन और तर्कहीन प्रलाप कर देश के नौजवानों को बरगला रहे हैं। जबकि देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले सेना के वर्तमान और पूर्व सैनिक-अधिकारी इसे अभूतपूर्व कदम मान रहे हैं।" सीएम योगी आदित्यनाथ आगे कहा कि 'मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य विरलों को मिलता है। आप सभी अग्निवीर बन कर उन विरलों में शामिल हो सकते हैं। अग्निपथ वह पथ है जहां पहुंच सुनहरे भविष्य के अवसरों के अनेकानेक मार्ग मिलेंगे। चार साल मान- सम्मान-स्वाभिमान और आर्थिक स्वावलंबन के साथ पूरी जाबांजी से देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा।'

इस योजना से अग्निवीरों को क्या मिलेगी सुविधा
इस को लेकर भी सीएम योगी ने बताया कि सेना-अर्द्धसैनिक बलों, नागरिक पुलिस समेत केंद्र और राज्य सरकार के अनेकानेक विभागों में सेवायोजन और करीब 12 लाख रुपये की अपनी बचत पूंजी, सरकार के अनुदानित ऋण से स्वरोजगार के व्यापक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन तो सभी जीते हैं लेकिन उसका जीवन सर्वाधिक सम्मानीय हो जाता है जिसे प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र की सुरक्षा में रत होकर सेवा का अवसर मिलता है। सीएम योगी से संवाद के बाद जिज्ञासु युवा संतुष्ट दिखे। इससे पहले भी सीएम योगी ने छात्रों से ट्वीट के माध्यम से अपील की कर चुके है और इस योजना की अच्छाई के बारे में भी बता चुके है।

'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'

जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन तलाक के बाद प्यार की जीत! नूरजहां बनी पूनम देवी, हिंदू प्रेमी से की शादी
मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक