योगी के मंत्री आनन्द स्वरूप ने मुस्लिमों से कहा- कृष्ण जन्मभूमि में स्थित ‘सफेद भवन’को हिंदुओं के हवाले कर दें

Published : Dec 07, 2021, 03:18 PM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 03:20 PM IST
योगी के मंत्री आनन्द स्वरूप ने मुस्लिमों से कहा- कृष्ण जन्मभूमि में स्थित ‘सफेद भवन’को हिंदुओं के हवाले कर दें

सार

आनंद स्वरूप ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिम खुद आगे आकर मथुरा में ‘श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर’ (Shri Krishna Janmabhoomi complex) में स्थित ‘सफेद भवन’ (मस्जिद) को हिंदुओं के हवाले कर दें। उन्होंने आगे कहा कि अदालत ने अयोध्या मुद्दे का समाधान कर दिया लेकिन काशी (वाराणसी) और मथुरा (Mathura Conflict) में सफेद ढांचे हिंदुओं को आहत करते हैं। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल (Anand Swaroop Shukla) ने मथुरा में जारी विवाद पर मुस्लिम समाज से अपील की है। आनंद स्वरूप ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिम खुद आगे आकर मथुरा में ‘श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर’ (Shri Krishna Janmabhoomi complex) में स्थित ‘सफेद भवन’ (मस्जिद) को हिंदुओं के हवाले कर दें। उन्होंने आगे कहा कि अदालत ने अयोध्या मुद्दे का समाधान कर दिया लेकिन काशी  और मथुरा (Mathura Conflict) में सफेद ढांचे हिंदुओं को आहत करते हैं। उनका इशारा काशी और मथुरा में बने दो मुस्लिम मजहबी ढांचों की ओर था। 

आनंद स्वरूप ने कहा कि वह समय भी आएगा जब मथुरा में हर हिंदु को चुभने वाला सफेद ढांचा अदालत की मदद से हटा दिlया जाएगा। डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि भारत के मुसलमानों को यह मानना होगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे और बाबर, अकबर तथा औरंगजेब हमलावर थे। उनके द्वारा बनाई गई किसी इमारत से स्वयं को संबद्ध न करें। मुस्लिम समुदाय को आगे आना चाहिए और मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में स्थित सफेद भवन को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। एक समय आयेगा, जब यह काम पूरा होगा। 

'मुसलमानों को वसीम रिजवी से सीखना चाहिए'

आनंद स्वरूप ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के सनातन धर्म अपनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि ये घर वापसी है और मुसलमानों को वसीम रिजवी का अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा देश में सभी मुसलमान धर्मांतरित हैं। अगर वे अपना इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि 200 से 250 साल पहले वे हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरित हुए थे। हम चाहेंगे कि उन सभी की घर वापसी हो भारत की मूल संस्कृति ‘हिंदुत्व’ और ‘भारतीयता’ की है जो एक दूसरे के पूरक हैं। शुक्ल ने समाजवादी पार्टी, उसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिंदू विरोधी करार दिया जिन्होंने अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर