
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के वजीरगंज थाना इलाके के गांव का ही युवक किशोरी को भगा ले गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इधर पुलिस किशोरी को बरामद करने के लिए हाथ-पैर मार रही थी। तभी युवक की इस हरकत पर किशोरी का भाई इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी और उसके चाचा के घर में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
घर का ताला तोड़ कर लगाई आग
बता दें कि यह मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि बीते चार दिन पहले पड़ोस में रहने वाला एक युवक किशोरी को भगा ले गया था। जब पुलिस तक यह मामला पहुंचा तो आरोपी पक्ष घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान ज्ञानप्रसाद अपने छोटे लड़के की शादी की गोद भराई की रस्म पूरी करने गये थे। घर में ताला लगा हुआ था। तभी किशोरी के भाई और उसके साथियों ने मेनगेट का ताला तोड़कर कमरों में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद लड़का पक्ष के परिवार के चाचा ज्ञानप्रसाद पुत्र बद्रीप्रसाद के घर में भी घुसकर आग लगा दी।
पुलिस मामले की कर रही है जांच
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शुरूआत जांच में सामने आया है कि किशोरी के चले जाने कारण इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस किशोरी और युवक की तलाश कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।