बदायूं ट्रिपल मर्डर: किसी ने नहीं सुनी गोली चलने की आवाज, सपा नेता के घर के अंदर का नजारा देख कांप गए लोग

यूपी के बदायूं में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई। सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनकी मां और पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

Share this Video

बदायूँ में एक ही परिवार के तीन लोगों के मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। हत्यारों ने पूर्व सपा ब्लाक प्रमुख,उनकी माँ और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

घटना बदायूँ जनपद के उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव की है जहां पूर्व सपा ब्लाक प्रमुख राकेश गुप्ता, उनकी माँ और पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि घटना शाम 7 बजे के आस पास की है जब राकेश गुप्ता उनकी पत्नी और माँ घर मे तीन ही लोग थे। बताते चलें कि राकेश गुप्ता 2007 में सपा से ब्लाक प्रमुख चुने गए थे और बाद में 2015 में जिला पंचायत सदस्य बने थे। उनकी इस हत्या को रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों से राजनैतिक शत्रुता की बात कही है जिस आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।पुलिस का यह भी कहना है कि घटना को जल्द से जल्द अनावरित कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Video