देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

देवरिया जनपद में घर की छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। 

देवरिया: जनपद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिस समय युवक की हत्या की गई वह घर की छत पर सो रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

छत पर सो रहे युवक को मारी गई गोली 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर गोला में रहने वाला एक युवक की सोमवार की रात को छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना सोमवार आधी रात की है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। 
मदनपुर गोला निवासी 31 वर्षीय अली मोहम्मद दीन राईनी ने तीन शादियां कर रखी थी। इसमें से पहली शादी टूट गई। परिजनों के अनुसार अली मोहम्मद सब्जी बेचने का काम करता था। वह रात में छत पर ही सो रहा था। 

Latest Videos

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे 
इस बीच बदमाशों ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। एसओ बीबी राजभर ने घटना की जानकारी आला अफसरों को दी। मंगलवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर और फॉरेसिंक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। एएसपी ने जानकारी दी कि हत्या के कारणों की जांच जारी है। मामले में कुछ संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। 

'पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी

ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होना जांच का विषय, मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा- अदालत के आदेश की अवहेलना

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts