अग्निपथ योजना को लेकर गाजीपुर में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम करने की कोशिश, पुलिस के रोकने पर जमकर किया पथराव

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने आज गाजीपुर शहर में कई स्थानों पर प्रदर्शन और हंगामा किया। रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश थी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। जिसके बाद बंजारीपुर और गंगा बिहार कॉलोनी के पास पथराव किया गया। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है। 

गाजीपुर: केंद्र सरकार की योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के गाजीपुर जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन शहर में बवाल की खबर सामने आई है। सेना में भर्ती उम्मीदवारों ने शहर में कई स्थानों पर जमकर हगांमा और प्रदर्शन किया। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच बांजीपुर और गंगा बिहार कॉलोनी के पास पथराव किया गया। इतना ही नहीं युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम करने की भी कोशिश की। पुलिस के रोकने पर कॉलोनी में पथराव कर दिया। पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में ले लिया है।

प्रदर्शन को देख ट्रेन स्टेशन पर गई रूक
युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए बंजारीपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक से गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकते ही आरपीएफ, जीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की सुरक्षा में ट्रेन आगे गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना की गई। तो वहीं बाहर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेन में सवार यात्री भयभीत हो गए। ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। अग्निपथ योजना को लेकर गैर प्रांतों एवं गैर जनपदों की आंच गाजीपुर नगर क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में पहुंचने लगा है।

Latest Videos

अलर्ट के साथ पुलिस की बढ़ी मुस्तैदी
शहर के जमानियां रेलवे स्टेशन पर और मालगाड़ी पर पथराव को शांत कराने के साथ पुलिस ने धर-पकड़ कर ही रही थी कि दूसरे नगर कोतवाली के बंजारीपुर गांव के पास करीब 50 से 60 की संख्या में युवक एकत्र हो गए और अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए नारेबाजी करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाने-बुझाने में लग गई। प्रशासन ने उपद्रव को देखते हुए मौके से ही 15 से 20 युवाओं को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं दूसरी ओर बक्सुपुर में एकत्र करीब 80 से 100 युवाओं को एसपी रामबदन सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया। अग्रिपथ को लेकर शहर में अलर्ट जारी होने के साथ अब पुलिस टीम की मुस्तैदी भी बढ़ा दी है।

गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट