
गाजीपुर: केंद्र सरकार की योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के गाजीपुर जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन शहर में बवाल की खबर सामने आई है। सेना में भर्ती उम्मीदवारों ने शहर में कई स्थानों पर जमकर हगांमा और प्रदर्शन किया। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच बांजीपुर और गंगा बिहार कॉलोनी के पास पथराव किया गया। इतना ही नहीं युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम करने की भी कोशिश की। पुलिस के रोकने पर कॉलोनी में पथराव कर दिया। पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में ले लिया है।
प्रदर्शन को देख ट्रेन स्टेशन पर गई रूक
युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए बंजारीपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक से गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकते ही आरपीएफ, जीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की सुरक्षा में ट्रेन आगे गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना की गई। तो वहीं बाहर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेन में सवार यात्री भयभीत हो गए। ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। अग्निपथ योजना को लेकर गैर प्रांतों एवं गैर जनपदों की आंच गाजीपुर नगर क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में पहुंचने लगा है।
अलर्ट के साथ पुलिस की बढ़ी मुस्तैदी
शहर के जमानियां रेलवे स्टेशन पर और मालगाड़ी पर पथराव को शांत कराने के साथ पुलिस ने धर-पकड़ कर ही रही थी कि दूसरे नगर कोतवाली के बंजारीपुर गांव के पास करीब 50 से 60 की संख्या में युवक एकत्र हो गए और अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए नारेबाजी करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाने-बुझाने में लग गई। प्रशासन ने उपद्रव को देखते हुए मौके से ही 15 से 20 युवाओं को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं दूसरी ओर बक्सुपुर में एकत्र करीब 80 से 100 युवाओं को एसपी रामबदन सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया। अग्रिपथ को लेकर शहर में अलर्ट जारी होने के साथ अब पुलिस टीम की मुस्तैदी भी बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।