दिल्ली और बिहार से ऋषिकेश घूमने आए युवक डूबे, शव की तलाश जारी

सप्ताहांत पर ऋषिकेश घूमने आए दो युवक डूब गए। एसडीआरएफ की टीम को शवों की बरामदगी के लिए लगाया गया है। शव को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2022 12:35 PM IST

ऋषिकेश: सप्ताहांत पर ऋषिकेश घूमने आए बिहार औऱ दिल्ली के पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए। इनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने खोज शुरू कर दी है। मामले में मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोग सप्ताहांत पर यहां घूमने आते हैं। इसी बीच सूचना मिली की सच्चा धाम के नीचे गंगा नदी में एक व्यक्ति नहाते वक्त डूब गया।

नहाए आया युवक राहुल डूबा
मौके पर जाकर जब डूबने वाले व्यक्ति के स्वजनों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह परिवार के साथ यहां नहाने के लिए आए थे। इसी बीच अचानक राहुल राज वह डूब गया। मौके पर जल पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। डूबे हुए व्यक्ति की पहचान राहुल राज पुत्र परमानंद निवासी मुर्तुजी गंज थाना मेहंदीगंज पटना बिहार के रूप में हुई है। 

कैंप के लिए आए थे दोस्त
वहीं दूसरी घटना शिवपुरी आईटीबीपी कैंप के पास की बताई जा रही है। सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईटीबीपी कैंप के पास नहाते वक्त गंगा नदी में डूब गया। इसके बाद चौकी प्रभारी सुनील पंत शिवपुरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर जानकारी की तो पता लगा कि दिल्ली से 4 दोस्त आशीष कुमार पुत्र रोहताश निवासी कराला, 81 मोहम्मदपुर माजरी थाना कंजावला दिल्ली, अमित कुमार, पवन कुमार, रवि पुत्र राजेश आदि लोग कैंपिंग के लिए शिवपुरी आए थे। इसी बीच जब वह आईटीबीपी कैंप के पास गंगा नदी में नहाए गए। नहाते समय ही आशीष कुमार पुत्र रोहताश निवासी कंजावाला दिल्ली अचानक दिल्ली में डूब गए। मामले को लेकर एसडीआरएफ को भी थाने से सूचना दी। इसी के साथ फ्लड कंपनी शिवपुरी द्वारा डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 

 

Share this article
click me!