अमेठी में महिला दरोगा की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- जातिगत भेदभाव का शिकार हो गई बेटी

Published : Apr 24, 2022, 05:46 PM IST
अमेठी में महिला दरोगा की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- जातिगत भेदभाव का शिकार हो गई बेटी

सार

महिला दरोगा रश्मि यादव की मौत को लेकर अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और परीक्षा पास करके नौकरी मिली थी लेकिन जातिगत भेदभाव के चलते बेटी मौत का शिकार हो गई। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महिला दरोगा की मौत के बाद शनिवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मलौली गांव में मिलने पहुंचे। अमेठी के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि यादव की मौत को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कुछ दिनों पहले अमेठी के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि यादव की मौत हुई थी। जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कड़ी मेहनत और परीक्षा पास करके रश्मि यादव को नौकरी मिली थी। लेकिन उन्‍हें किन वजहों से आत्महत्या करनी पड़ी वह दुखद है। इसके साथ सपा प्रमुख ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, थाने पर काफी राजनीतिक दबाव था। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेठी में पिछड़ी जाति की एक महिला सब इंस्पेक्टर को तथाकथित प्रभुत्ववादी जाति के पुलिस अधिकारियों द्वारा जातिगत मानसिक उत्पीड़न के बाद जिस तरह आत्महत्या करने पर बाध्य होना पड़ा है, वो बेहद दुखद और निंदनीय घटना है।

विशेष जाति होने की वजह से था राजनीतिक दबाव 
अखिलेश यादव कहते है कि एक विशेष जाति का होने की वजह से उस पर राजनीतिक दबाव था। साथ ही कहा कि थाने में क्या मुख्यमंत्री की जाति के लोग नहीं बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस जिले में घटना हुई है उस जिले में ऊपर से लेकर नीचे तक पुलिस कप्तान भी कौन है, यह सब जानते हैं। यही नहीं, अमेठी के मोहनगंज थाने में जितने लोग हैं क्‍या वह मुख्यमंत्री योगी की जाति के नहीं हैं?

सीएम योगी पर लगाया गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जाति के लोग अन्‍य जातियों के साथ अन्याय कर रहे हैं। इसके साथ यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग दूसरे दलों पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते थे, वह महिला दरोगा की आत्‍महत्‍या को लेकर क्‍या कहेंगे?

डरा-धमकाकर शादी का दबाव बना रहा था युवक, पिता-पुत्री ने मिलकर कर दी हत्या

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा