दिल्ली और बिहार से ऋषिकेश घूमने आए युवक डूबे, शव की तलाश जारी

Published : Apr 24, 2022, 06:05 PM IST
दिल्ली और बिहार से ऋषिकेश घूमने आए युवक डूबे, शव की तलाश जारी

सार

सप्ताहांत पर ऋषिकेश घूमने आए दो युवक डूब गए। एसडीआरएफ की टीम को शवों की बरामदगी के लिए लगाया गया है। शव को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 

ऋषिकेश: सप्ताहांत पर ऋषिकेश घूमने आए बिहार औऱ दिल्ली के पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए। इनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने खोज शुरू कर दी है। मामले में मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोग सप्ताहांत पर यहां घूमने आते हैं। इसी बीच सूचना मिली की सच्चा धाम के नीचे गंगा नदी में एक व्यक्ति नहाते वक्त डूब गया।

नहाए आया युवक राहुल डूबा
मौके पर जाकर जब डूबने वाले व्यक्ति के स्वजनों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह परिवार के साथ यहां नहाने के लिए आए थे। इसी बीच अचानक राहुल राज वह डूब गया। मौके पर जल पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। डूबे हुए व्यक्ति की पहचान राहुल राज पुत्र परमानंद निवासी मुर्तुजी गंज थाना मेहंदीगंज पटना बिहार के रूप में हुई है। 

कैंप के लिए आए थे दोस्त
वहीं दूसरी घटना शिवपुरी आईटीबीपी कैंप के पास की बताई जा रही है। सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईटीबीपी कैंप के पास नहाते वक्त गंगा नदी में डूब गया। इसके बाद चौकी प्रभारी सुनील पंत शिवपुरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर जानकारी की तो पता लगा कि दिल्ली से 4 दोस्त आशीष कुमार पुत्र रोहताश निवासी कराला, 81 मोहम्मदपुर माजरी थाना कंजावला दिल्ली, अमित कुमार, पवन कुमार, रवि पुत्र राजेश आदि लोग कैंपिंग के लिए शिवपुरी आए थे। इसी बीच जब वह आईटीबीपी कैंप के पास गंगा नदी में नहाए गए। नहाते समय ही आशीष कुमार पुत्र रोहताश निवासी कंजावाला दिल्ली अचानक दिल्ली में डूब गए। मामले को लेकर एसडीआरएफ को भी थाने से सूचना दी। इसी के साथ फ्लड कंपनी शिवपुरी द्वारा डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा