घर में सो रही किशोरी से युवकों ने किया दुराचार, बिहार के तीन मजदूरों को पकड़कर थाने ले गई पुलिस

Published : Apr 22, 2022, 01:47 PM IST
घर में सो रही किशोरी से युवकों ने किया दुराचार, बिहार के तीन मजदूरों को पकड़कर थाने ले गई पुलिस

सार

जौनपुर के पंवारा थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित घर में सो रही किशोरी को तीन लोग उठाकर गांव के बाहर ले गए। आरोप है कि तीन लोगों में से एक ने दुराचार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। यह तीनों युवक बिहार के है और यहां पर रहकर मजदूरी करते है। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित घर में सो रही 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रात में तीन युवक दूसरे घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करते है। रात में पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और थाने ले गई। 

घर में किशोरी और बहन का छोटा बेटा ही था
दुष्कर्म करने वाले तीनों युवक बिहार के रहने वाले है और यहां रहकर मजदूरी करते है। पंवारा थाना क्षेत्र के गांव में हुए इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात घर में केवल किशोरी और उसके बहन का छोटा बेटा ही था। घर के बाकी सभी लोग उपचार के लिए शहर गए थे।

घर से किशोरी का मुंह दबाकर उठा ले गए
किशोरी के परिजन मछलीशहर उसके बड़े भाई के उपचार के लिए गए हुए थे। किशोरी का आरोप है कि घर के बगल में स्थित स्कूल में रुके बिहार के तीन मजदूर रात में उसके घर पहुंचे। उसने आगे बताया कि टॉर्च जलाकर अंदर आए। उसके बाद उसका मुंह दबाकर उठा ले गए और पुलिया के नीचे ले जाकर उसके साथ एक ने दुष्कर्म किया। 

पुल के नीचे किसी के आने की आहट सुनाई दी
किशोरी का आरोप इन तीनों युवकों पर है कि रात में टॉर्च जलाकर आए और उसका मुंह दबाकर उठा ले गए। पुलिया के नीचे ले जाकर दुष्कर्म भी किया। तभी किसी के आने की आहट सुनाई दी जिसके बाद आरोपी भाग गए। उसके साथ तीनों में से एक ने दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया। तभी किसी के आने की आहट सुनाई दी जिसके बाद आरोपी भाग गए। 

परिजनों से रोकर किशोरी ने सुनाई आपबीती
पीड़ित किशोरी के मुताबिक उससे एक ने ही गलत कार्य किया है। इधर घर आए परिजनों से आपबीती बताकर पीड़िता किशोरी रो पड़ी। जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात को ही डायल 112 पंवारा पुलिस और सीओ अतर सिंह मौके पर पहुंचे। इस घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी बिहार के तीनों मजदूरों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई। 

बरेली में 10 साल बच्चे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, मां की सलाह पर किया बड़ा काम

अयोध्या में बारातियों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, नहर में कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत

आगरा में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे बीजेपी विधायक, मंदिर के बाहर जूते गायब होने से हुए हैरान

लखनऊ में द्वारचार के दौरान छज्जा गिरने से लोगों की हुई मौत, शादी समारोह की खुशियां एक झटके में मातम में तब्दील

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा