तिरंगे के रंग में डूबी अक्षरा सिंह को देख क्यों रोंगटे खड़े हो गए लोगों के, देखें VIRAL VIDEO

भोजपुरी एक्टेस अक्षरा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे तिरंगे के रंग में डूबी नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में उनका जोश देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रा दिवस को लेकर सभी में जोश नजर आ रहा है। पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस अभियान का हिस्सा बन रहे है। वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे है। दरअसल, इस वीडियो में अक्षरा तिरंगे के रंग रंगी नजर आ रही है तो दूसरी ओर लोगों में आजादी का जोश भी भरती दिखाई दे रही है। उनका नया गाना विजय विश्व तिरंगा.. सामने आया है। इसमें उन्होंने सफेद रंग का सूट पहन रखा है और तिरंगे के रंग से सजा दुपट्टा ओढ़ रखा है। देशभक्ति के गाने पर इस ड्रेस में वह जच रही है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- एक देश की बेटी की आवाज पूरा देश सुन रहा है, पर कोई मामूली आवाज सुनकर लोग बहुत खुश होते हैं, आप लोग भी खुशी होए, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। किसी ने वीडियो देख कमेंट ने जय हिंद लिखा तो किसी ने वंदे मातरम। वहीं कुछ ने ब्यूटीफुल और लवली भी कमेंट में लिखा। एक बोला- इस वीडियो को जितना देखों उतना कम है। 

 

ये भी पढ़ें
एक के बाद एक मोनालिसा ने धड़ाधड़ शेयर की बिकिनी PHOTOS, बीच किनारे पूल में लगाया हॉटनेस का तड़का

बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला, इन 3 फिल्मों में पैसा लगा खूब कमाया मुनाफा

तैयार रहे, प्रभास की 'सालार' को लेकर आने वाला है नया अपडेट, बस 15 अगस्त तक करना होगा इंतजार

60 का हीरो कर रहा 20 की हीरोइन संग रोमांस, इसलिए बर्बाद बॉलीवुड, आखिर किसे मारा इस डायरेक्टर ने ताना

आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

01:10यूरोप में वेकेशन सेलीब्रेट कर भारत लौटी पटौदी फैमिली, सैफ अली खान, करीना कपूर जेह, तैमूर हुए स्पॉट01:42भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी की एयरपोर्ट पर मस्ती, Watch Video01:04आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने गरीब बच्चों के लिए किया ऐसा काम, हर जगह हो रही तारीफ, देखें वीडियो24:27घटिया सिंगर्स और डबल मीनिंग गानों ने बिगाड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि, दिग्गज एक्टर का खुलासा01:38'गुमराह' की स्क्रीनिंग में जुटी पूरी टीम, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिए स्टनिंग पोज03:15कन्या भोज में पवन सिंह ने खुद परोसा खाना, VIRAL VIDEO देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स00:47भड़कीले-छोटे कपड़े पहन अक्षय सिंह ने खुद को बताया कातिल हसीना, VIRAL VIDEO देख लोगों ने की गंदी बात00:49Natu Natu गाने पर जमकर नाची ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वैनिटी वैन में ही जमकर लगाए ठुमके01:18Lakme Fashion Week 2023 : मलाइका अरोड़ा, शोभिता ने ट्रेडीशनल ड्रेस में दिखाई नज़ाकत, रैंप वॉक के वीडियो हुए वायरल00:59VIRAL VIDEO में देखें पापा के साथ ठुमके लगाती अक्षरा सिंह, इसलिए हो रही बाप-बेटी की तारीफ