वीडियो डेस्क। बिहार में पहले फेज (Bihar Assembly Elections 2020) का चुनाव खत्म हो गया है और दूसरे फेज की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रचार के पीएम मोदी की कई रैलियां करेंगे। वहीं उससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का 5 साल पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हजार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए हैं। इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे. खुद सुनिए...उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हजारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए हैंट।