वीडियो डेस्क। बिहार में दूसरे फेज के चुनाव के बीच पीएम मोदी की 4 रैलियां है अररिया में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बिहार के सहरसा में गरजे। जैसे ही पीएम मंच पर पहुंचे मोदी मोद के नारे लगने लगे। हजारों लोगों की भीड़ में आवाज आ रही थी मोदी मोदी की। मंच पर पहुंचर पीएम मोदी ने हाथ हिला कर अभिवादन किया। और अपना संबोधन शुरु किया।