बिहार के गोपालगंज में मंगलवार को निकले मुहर्रम के जुलूस में एक शख्स पिस्टल लेकर घुस गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस शख्स को ढूंढ रही है।
गोपालगंज. गोपालगंज में मंगलवार को निकले मुहर्रम के जूलूस में देशी कट्टा लहराते एक युवक का वीडियो सामने आया है। मामला जंगलिया चौक का है। यहां जुलूस के दौरान लाठी-डंडों और तलवारों के साथ युवक परंपरागत प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान नीले रंग की शर्ट पहने एक युवक हवा में देशी कट्टा लहराते हुए घुसा। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने कहा कि वीडियो के के आधार पर यह पड़ताल की जा रही है कि युवक के हाथ में असली पिस्टल थी या कोई खिलौना। उल्लेखनीय है कि मुसलमान इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत पर मातमी जुलूस निकालते हैं।