बिहार में बैंक लुटने की घटनाएं हुई हैं। मुजफ्फरपुर के एक निजी बैंक से 4 अज्ञात लोगों ने 8 लाख रुपए लूट लिए। आरोपियों को पकड़ने के पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
वीडियो डेस्क। बिहार में बैंक लुटने की घटनाएं हुई हैं। मुजफ्फरपुर के एक निजी बैंक से 4 अज्ञात लोगों ने 8 लाख रुपए लूट लिए। आरोपियों को पकड़ने के पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में लग गई है। वीडियो में चारों लोग पैसा लूटते हुए और फिर बैंक के बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लूट के समय बैंक में करीब 25-30 ग्राहक व 14 बैंककर्मी मौजूद थे। उधर, बैंक के मैनेजर व गार्ड से देर रात तक थाने में पूछताछ होती रही।