वीडियो में दिख रहा है की युवक ट्रेन को गेट पर लटका है। खिड़की से लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। युवक की जमकर पिटाई भी की गई। बिहार का भागलपुर का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
भागलपुर। बिहार में चलती ट्रेन से मोबाइल छिनतई करने वालों को यात्री खूब सबक सिखा रहें हैं। बेगुसराय के बाद भागलपुर में भी मोबाइल चोर को ट्रेन पर लटका यात्री 10 किलोमीटर तक ले गए। इस दौरान चोर खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है की युवक ट्रेन को गेट पर लटका है। खिड़की से लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। युवक की जमकर पिटाई भी की गई।
चोरी के आरोप में यात्रियों ने पीटा
मामला भागलपुर के साहेबगंज रेलखंड ममलखा स्टेशन का है। यात्रियों ने युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए पहले उसे ट्रेन में खींचा। फिर उसकी जमकर पिटाई की और उसे ट्रेन के गेट पर बांध दिया। करीब 10 किलोमीटर तक उसे ट्रेन पर लटका कर की ले गए। चलती ट्रेन में युवक लटका रहा और लोग इसका वीडियो बनाते रहे। इस दौरान युवक का पैर पटरियों के पत्थर से टकरा रहा था। युवक खुद को छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा। गेट पर बैठे लोग युवक का हाथ पकड़ कर रखे थे। हालांकि बाद में लोगों ने उसे अंदर खींच लिया और आरपीएफ के हवाले कर दिया।
बेगुसराय में हुई थी ऐसी घटना
कुछ दिन पहले बेगुसराय में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां चलती ट्रेन से झपट्टा मार मोबाइल छीन रहे युवक को यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की पर बांध दिया था। 15 किमी तक यात्री उसे चलती ट्रेन में लटका कर ले गए थे। खगड़िया स्टेशन पर उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।