गजब नौजवान: सपनों को नहीं लग सके पंख, तो नैनो कार के ऊपर लगा लिए

23 साल का एक नौजवान पायलट बनने का सपना देख रहा था। लेकिन पैसों की तंगी आड़े आ गई। युवक ने कुछ और करने की ठानी। उसने अपनी नैनो कार को हेलिकॉप्टर में बदल दिया। भले यह हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भरता, लेकिन वो आकर्षण का केंद्र बन गया है।

सारण. 'असंभव नहीं है कुछ भी, बस थोड़ी आग दिल में चाहिए।' ऐसी ही आग सारण जिले के गांव शरमी के रहने वाले 23 वर्षीय मिथिलेश कुमार के अंदर भी दिखाई दी। मिथिलेश का सपना था कि वो पायलट बने। लेकिन किसान पिता के पास इतना पैसा नहीं था। लिहाजा उसे अपना रास्ता बदलना पड़ा। भले मिथिलेश अपने सपने को पंख नहीं लगा पाया, लेकिन उसने अपनी नैनो कार को हेलिकॉप्टर में बदलकर सुकून जरूर हासिल कर लिया।

7 महीने में नैनो कार बनी हेलिकॉप्टर
मिथिलेश ने करीब 7 महीने की मेहनत के बाद नैनो कार को हेलिकॉप्टर की डिजाइन दे दी। यह अलग बात है कि उसे अपनी सारी जमा-पूंजी खर्च करनी पड़ गई। मिथिलेश गुजरात में पाइप लाइन फिटर का काम करता है। मिथिलेश का यह सपना पूरा करने में उसके भाई सुजीत का भी पूरा सहयोग मिला।

कभी तो उड़ान भरेगा हेलिकॉप्टर
मिथिलेश के हेलिकॉप्टर का इंटीरियर लोहे का है। बाहरी हिस्से में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। कार  को हूबहू हेलिकॉप्टर का रूप देने के लिए उस जैसी सभी चीजें उसमें लगाई गई हैं। यह हेलिकॉप्टर रात के वक्त खूब जगमगाता है। मिथिलेश बताते है कि उन्होंने जो भी पैसे बचाए थे, उससे एक नैनो कार खरीदी। इसके बाद नवंबर 2018 में कार को हेलिकॉप्टर का रूप देना शुरू किया। मिथिलेश को उम्मीद है कि आज भले उनका हेलिकॉप्टर सड़क पर दौड़ता है, लेकिन एक दिन आसमान में भी उड़ेगा।

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन