पटना. बिहार में नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है। जिसका असर प्रदेश के कई शहरों में दिख रहा है। इस दौरान कई इलाकों में RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया।
पटना. बिहार में नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है। जिसका असर प्रदेश के कई शहरों में दिख रहा है। इस दौरान कई इलाकों में RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। हाथों में डंडे लेकर बसों में तोड़फोड़ की। वहीं भागलपुर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां इन समर्थकों ने लाठी मारकर सड़क पर चल रहे ऑटो के शीशे तोड़ते दिखे। अंदर बैठी सावारी हाथ जोड़कर विनती करती रहीं। लेकिन यह गुंडे लाठियां तब तक गाड़ी पर बरसाते रहे। जब तक की ऑटो का शीशा नहीं टूट गए।